चंडीगढ़, 1 जुलाई : हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि इनेलो नेताओं को योग्यता पर बात करने से पहले अपने घर में सलाह-मशविरा करना चाहिए। इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला युवाओं का हक मारकर मेरिट फाडने की बात करते हैं तो इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला युवाओं के हक के नाम पर घडियाली आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में काम में अवरूद्ध न हो, इसके लिए अनुबंधित कर्मचारियों को लगाने की प्रक्रिया पूर्व सरकारों के समय से है, जिसमें वर्तमान सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है।
आज यहां इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा आउटसोर्स पालिसी तथा विभागों में निजी कंपनियों के हस्तक्षेप के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि आउटसोर्स पालिसी पूर्व सरकारों के समय से चली आ रही है। विभागों में सृजित पद के विरूद्ध आउटसोर्स पालिसी दो तथा सृजित पद नहीं होने व जरूरत अनुसार आउटसोर्स पालिसी एक के तहत जरूरत को पूरा किया जाता है। इसके लिए विभाग आनलाइन आवेदन के माध्यम से निविदाएं आमंत्रित करती हैं और सबसे योग्य एजेंसी को इसका कार्य आदेश जारी करती हैं। ग्रुप सी ग्रुप डी में अनुबंध आधार पर पूर्व सरकार में भी लगाया गया है।
विद्यालयों में अनुबंध आधार पर कर्मचारी लगाने की प्रक्रिया तय नियमों के तहत होगी। ऐसे में निजीकरण करने जैसे सवाल उठाना उनका इनेलो द्वारा दिए गए धोखों पर पर्दा डालने की कोशिश भर है। प्रदेश में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ही नियमित भर्तियां की जाएंगी। जब तक विभागों में पद पूरे नहीं होते, तब तक के लिए व्यवस्था करना सरकार का अधिकार क्षेत्र है। यदि सरकार यह व्यवस्था नहीं करेगी तो यही लोग कहेंगे कि सरकार वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि जिस राजनीतिक दल के नेता प्रदेश के योग्य युवाओं को धोखा देने के कारण सलाखों के पीछे हों और जिनके नेता सरकार बनने पर मेरिट सूचियों को फाडने की खुलेआम दावा करते हैं, उनके मुंह से योग्य युवा के बहाने घडियाली आंसू बहाना जंच नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में सरकार लगातार विकास कार्यों से लेकर रोजगार तक व्यवस्था को पारदर्शी बनाने में लगी हुई है, ताकि हर योग्य को समान अवसर उपलब्ध हो।