बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट आज शाम साढ़े 4 बजे घोषित किया जाएगा

Font Size

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा स्वयं जारी करेंगे रिजल्ट 

पटना : बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट आज शाम साढ़े 4 बजे घोषित किया जाएगा. जानकारी मिली है कि इस बार 10 वीं का रिजल्ट शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा स्वयं जारी करेंगे। सभी छात्र- छात्राएं अपने रिजल्ट www.biharboard.ac.in पर चेक कर सकेंगे। इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 17 लाख 70 हजार 42 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें 8 लाख 91 हजार 243 छात्र जबकि 8 लाख 78 हजार 794 छात्राएं शामिल हैं

सभी परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharresult.com/bseb/ और biharboard.online पर रिजल्ट देख सकेंगे । उम्मीद जताई जा रही है कि वर्ष 2017 की अपेक्षा इस साल रिजल्ट बेहतर होंगे । उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में 50.12 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे इनमें छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 21.21 जबकि छात्रों का 28.91 रहा था।

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक के नतीजे पहले 20 जून को जारी किया जाना था लेकिन गोपालगंज के एक स्कूल से 42000 कॉपियों के गायब हो जाने की घटना से इसे रोका गया. बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम घोषित करने की तारीख 26 जून निर्धारित की गयी थी. राज्य में इस वर्ष कुल 1,426 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित की गयी थी।

You cannot copy content of this page