ओपन थिएटर सेक्टर 29 में शनिवार को लें हास्य नाटक रेट्रो का आनंद

Font Size

गुरूग्राम, 22 जून। नगर निगम गुरूग्राम के सौजन्य से शनिवार, 23 जून को शाम 7:30 बजे रंगभूमि ओपन एयर थिएटर सैक्टर-29 में हिन्दी हास्य नाटक ‘रेट्रो’ का मंचन किया जाएगा।
कोलेजियट ड्रामा सोसायटी एवं हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ परफोर्मिंग आर्ट द्वारा मंचित किया जाने वाला यह नाटक रशियन लेखक एलेग्जेंडर गेलिन द्वारा लिखित नाटक रेट्रो का हिन्दी अनुवाद है। इसका निर्देशन रवि तनेजा द्वारा किया गया है। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि आज के समय में ग्रामीण परिवेश में रहने वाला वृद्ध व्यक्ति अपने आप को शहर के जीवन में समायोजित करने में असमर्थ है और अपनी ही जड़ों में वापिस जाना चाहता है।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के निर्देश पर शहर में कला-संस्कृति को बढ़ावा देने, कलाकारों को बेहतरीन मंच उपलब्ध करवाने तथा नागरिकों को स्वच्छ मनोरंजन नि:शुल्क प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों में एंट्री बिलकुल नि:शुल्क है तथा प्रत्येक शनिवार को अलग-अलग विधाओं से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

You cannot copy content of this page