संदीप खिरवार सहित 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, के के रॉव होंगे गुरुग्राम के नए पुलिस आयुक्त

Font Size
चण्डीगढ़, 19 जून- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से आठ आईपीएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं।
पदोन्नति के उपरांत पंचकूला के पुलिस आयुक्त ए.एस.चावला, जिनके पास आईजी, कानून एवं व्यवस्था का अतिरिक्त कार्यभार भी है, को एडीजीपी, संचार नियुक्त करने के साथ-साथ एडीजीपी, कम्युनिटी पुलिसिंग का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
रोहतक रेंज, रोहतक के आईजीपी नवदीप सिंह विर्क को आईजीपी करनाल रेंज, करनाल और एससीआरबी मधुबन के आईजीपी श्रीकांत जाधव को आईजीपी साऊथ रेंज, रेवाड़ी नियुक्त करने के साथ-साथ सचिव, हरियाणा गौ सेवा आयोग का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। साऊथ रेंज, रेवाड़ी के आईजी सी.एस. राव को आईजी, आईआरबी, भौंडसी और राज्य चौकसी ब्यूरो पंचकूला की आईजी चारू बाली को पुलिस आयुक्त, पंचकूला नियुक्त किया गया है। इसीप्रकार, गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार को आईजीपी रोहतक रेंज, रोहतक; करनाल रेंज, करनाल के आईजीपी सुभाष यादव को आईजी, राज्य चौकसी ब्यूरो और आईआरबी, भौंडसी के आईजीपी के.के. राव को पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम नियुक्त किया गया है।

You cannot copy content of this page