नौकरी से निकाले गए होमगार्डों ने सेंटर कमांडर पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया, पुतला जला कर विरोध जताया

Font Size
: भर्ती व तबादला दोनों के लिए पैसे लेने का लगाया आरोप लगाया
: 6 से 25 वर्ष तक के होमगार्डो को हटाकर नये होमगार्ड तैनात करने का

किया दावा

: निष्पक्ष जांच कर सेंटर कमांडर को तुरंत प्रभाव से बारखास्त करने की मांग की

: एक सप्ताह से धरने पर बेठे हैं

होमगार्ड

: होमगार्डो की मांग के समर्थन में आई कई

संस्थाएं

: पुराने होमगार्डों के बेल्ट नंबर बैचने का लगाया आरोप
यूनुस अलवी

नौकरी से निकाले गए होमगार्डों ने सेंटर कमांडर पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया, पुतला जला कर विरोध जताया 2

मेवात

:

भले ही भाजपा सरकार के नेता और मंत्री बिना पैसे के नोकरी देने का दावा करते हों लेकिन मेवात के होमगार्ड विभाग में नोकरी और तबादले बिना पैसे के नहीं होते हैं। ये आरोप हम नहीं बल्कि पिछले एक सप्ताह से अपनी मांगों को लेकर होमगार्ड विभाग से हटाऐ धरने पर बेठे कर्मचारियों ने मीडिया के सामने लगाऐ। इतना ही नहीं कर्मचारियों ने होमगार्ड विभाग, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और होमगार्ड विभाग मेवात के सेंटर कमांडर कर्मबीर सिंह का पुतला फूंका और उनको तबादला करनेख् उच्च स्तरीय जांच कराने और हटाऐ गऐ सभी 70 होमगार्डो का दुबरारा से लगाने की मांग रखी। वहीं धरना और प्रदर्शन कर रहे होमगार्डो को ऑल इंडिया सोशल क्राइम एवं एंटीक्रप्शन संस्था की ओर अपना समथ्रन देने की घोषणा की।

नौकरी से निकाले गए होमगार्डों ने सेंटर कमांडर पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया, पुतला जला कर विरोध जताया 3

ऑल इंडिया सोशल क्राइम एवं एंटीक्रप्शन संस्था के राष्टीय अध्यक्ष जफरूदीन गूमल बताया कि दो दर्जन से अधिक होमगार्ड ने उनकी संस्था को हल्फनामा देकर आरोप लगाया कि नूंह में तैनात होमगार्ड सेंटर कमांडर होमगार्डों से नौकरी देने के नाम पर, तबादले के नाम पर, आई कार्ड बनवाने के नाम पर जमकर पैसे मांगता हैं। पैसा ना देने पर झूठे मामलों में फंसाने और फिर उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी देता है। सभी आरोपों की उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराने और जांच पूरी होने तक अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की जा रही है। जब तक होमगार्डों को न्याय नहीं मिलता तब तक नूंह के गांधी पार्क में उनका धरना जारी रहेगा।
एसपी से लेकर सीएम तक शिकायत
कर्मचारियों ने नूंह के सेंटर कमांडर कर्मबीर सिंह पर रिश्वत लेने सहित कई गंभीर आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए कर्मचारियों ने एसपी, डीसी, डीजीपी और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं माना हो उनको मजबूर होकर भूख हडताल पर जाना होगा।
: 06 से 25 वर्ष तक के होमगार्डो का हटाकर नये होमगार्ड लगाने का आरोप
धर्मबीर सिंह, अरशद, खुरशीद, तालीम, जाहुल, धर्मपाल, रोहित, इसलामुद्दीन आदि होमगार्डो का कहना है कि विभाग ने जो 70 होमगार्ड लगाऐ हैं उनमें से दो दर्जन से अधिक होमगार्ड 1993 से लेकर 2015 तक लगे हैं। खुरशीद आकेडा 1994, धर्मपाल 1995, रोहित 2008, जाहुल 2008, खुरशीद रनियाला 2006 से लगे हुऐ हैं विभाग ने सभी को बेल्ट नंबर दिया है। उनको हटाकर उनकी जगह नऐ लडके लगाऐ हैं हो गैर कानूनी है।
: पुराने होमगार्डों के बेल्ट नंबर बैचने का लगाया आरोप
धरने पर बेठे होमगार्डो ने सेंटर कमांडर कर्मबीर सिंह पर आरोप लगाया कि संजय दयाराम का बेल्ट नंबर 460 सतीश को, अरशद का बेल्ट नंबर 342 जुबेर को, सुबेदीन का बेल्ट नंबर 512 ऐजाज को,इसरी का बेल्ट नंबर 432 चंदन को, नारायण का बेल्ट नंबर 405 धर्मबीर को लथा सत्तार का बेल्ट नंबर 467 भी अन्य नये होमगार्ड को पैसे लेकर बैच दिया है। उनकी कहना है कि वे काफी समय से नोकरी कर रहे हैं बडी मुश्किल से उनको बेल्ट नंबर मिला था। वहीं होमगार्डो के बनने वाले आईकार्ड के 1050 रूपये लिए जाते हैं जो बाजार में केवल 50 रूपये में बन जाता है।
इन संस्थाओं ने होमगार्डो का दिया समर्थन
ऑल इंडिया सोशल क्राइम एवं एंटीक्रप्शन संस्था के राष्टीय अध्यक्ष जफरूदीन गूमल, मेवात युवा कांग्रेस, अमन बिरादरी, हमारा अधिकार मोर्चा, यूनाईटेड मोर्चा आदि सामाजिक संस्थाओं ने भी होमगार्डो की मांगों का समर्थन किया है।
धरना में जफरूद्दीन गूमल, सफी मोहम्मद शाह, आरिफ टाईं, ऐडवोकेट अखतर हुसैन, आफताफ डीके, शाहिद पतेरिया, बुरहान हुसेन, फकरूद्दीन, रोहित कुमार, संजय, अब्बास, अरशद, आदि दर्जन भी होमगार्ड और प्रमुख लोग मोैज रहे भाी धरने पर बेठे।

You cannot copy content of this page