12 वीं की परीक्षा में महेंद्रगढ़ का लक्ष्य 95.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल टॉपर बना

Font Size

लक्ष्य ने इंग्लिश में 97, फिजिक्स में 99 , केमिस्ट्री में 95  जबकि मैथ में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर रिकॉर्ड बनाया 

प्रिय विषय मैथ और फिजिक्स है और उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने की है तमन्ना

महेंद्रगढ़ : सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में महेंद्रगढ़ के छात्र लक्ष्य ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने स्कूल में सर्वोत्तम अंक लेने वाला छात्र बन गया है. लक्ष्य, हैप्पी एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़  का छात्र है. लक्ष्य का कहना है कि इसका श्रेय उनकी  माता पूनम और पिता अशोक एवं उनके शिक्षक को जाता है जिन्होंने उन्हें सदा अध्ययन के लिए प्रेरित किया. उनकी इस उपलब्द्धि पर हैप्पी एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महेंद्रगढ़ के निदेशक एवं प्राचार्य गौरवान्वित महसूस करते हैं.   

आरम्भ से ही पढ़ाई के प्रति सजग और मेधावी रहे छात्र लक्ष्य ने इंग्लिश में 97, फिजिक्स में 99 , केमिस्ट्री में 95 , मैथ में 97 , म्यूजिकल वोकल हिंदी में 91 एवं फिजिकल एजुकेशन में 73 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल के रिकॉर्ड में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. उसका प्रिय विषय मैथ और फिजिक्स है और उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने की तमन्ना है. लक्ष्य कहता है कि अगर स्कूल का माहौल अनुकूल हो और सुयोग्य शिक्षकों का निर्देशन मिले तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है और उनके स्कूल में यह सभी पहलू उपलब्ध हैं.

लक्ष्य के चाचा सुप्रीम कोर्ट के वकील महेश यादव का कहना है कि लक्ष्य का अपने स्कूल में टॉप करना और फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ जैसे विषय में क्रमशः 99 , 95 , और  97 प्रतिशत अंक प्राप्त करना हमारे परिवार के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि 12 वीं किसी भी बच्चे के लिए एक ऐसी सीमा जिसे अव्वल दर्जे में ही नहीं बेहतरीन प्रदर्शन के साथ पार करना उसके भविष्य की रूपरेखा को दर्शाता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी इसी प्रकार शैक्षणिक रिकॉर्ड को यह कायम रखेगा और एक दक्ष प्रोफेशनल बन कर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा.

You cannot copy content of this page