महापंचायत में जुटे सभी धर्म, सभी खाप के हजारों नागरिक
सर्व धर्म संरक्षण के लिए 21 सदस्यीय अमन कमेटी बनाने का निर्णय
प्रशासन से सकारात्मक पहल का आग्रह
गुडग़ांव, 27 मई : सर्व धर्म, सर्व खाप, भाईचारा समरसता की रविवार को झाड़सा स्थित चौ. छोटू राम भवन में आयोजित महापंचायत में सभी धर्म व सभी खाप के हजारों मौजिज नागरिकों ने भाग लिया। वरिष्ठ अधिवक्ता डा. मुकेश शर्मा ने महापंचायत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि पहली बार गुडग़ांव में ऐसी पहल हुई जब सभी धर्म व सम्प्रदाय के लोग एक साथ एक मंच पर आकर गुडग़ांव मेें अमन-चैन स्थापित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महापंचायत मेें हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, आपस मेें भाई-भाई का नारा बुलंद किया गया और सभी धर्म के लोगों ने इसकी सरहना की।
डा. मुकेश शर्मा ने बताया कि महापंचायत के दौरान 21 सदस्यीय अमन कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया ताकि अगर किसी धर्म को लेकर कोई विवाद करने का प्रयास करता है तो उसका निस्तारण उक्त कमेटी कर सके। यही कमेटी पिछले दिनों यहां नमाज को लेकर उपजे विवाद को प्रशासनिक सहयोग से समाप्त कर शहर में शांति का माहौल स्थापित करने का काम करेगी। इस दौरान प्रशासन के समक्ष यह भी मांग रखी गई कि नमाज के लिए पूर्व प्रमुख स्थलों का निर्धारण किया जाए जहां मुस्लिम समुदाय के लोग सुरक्षित रहकर शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अता कर सकें। वहीं नमाज के दौरान वजीरावाद के लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग भी प्रशासन के समक्ष रखी गई। महापंचायत में विद्यमान तमाम मौजिज लोगों ने गुडग़ांव में भाईचारा, समरसता स्थापित करने का आह्वान किया और इसके लिए एकजुटता का परिचय देने का प्रस्ताव बनाया गया।
डा. मुकेश शर्मा ने कहा कि वर्षों से शांत रहे गुडग़ांव में नमाज को लेकर कुछ साम्प्रदायिक ताकतों ने अशांति फैलाने का काम किया और इसी अनैतिकता को समाप्त करने के उद्देश्य से सर्व धर्म, सर्व खाप, भाईचारा समरसता पंचायत का आयोजन किया गया था ताकि गुडग़ांव की संस्कृति और सभ्यता को कायम रखा जा सके। 360 के प्रधान चौ. महेन्द्र सिंह ठाकरान की अध्यक्षता में हुई इस महापंचायत में उन्होंने आह्वान किया कि हम गुडग़ांव के सामाजिक सद्भाव के तानाबाना को खराब नहीं होने देंगे। पूर्व मंत्री आफताब ने कहा कि हम गुडग़ांव के सौहार्द को कभी खराब नहीं होने देंगे।
महापंचायत को पूर्व पार्षद राष्ट्र दहिया, प्रदीप सिंह जैलदार, पूर्व सरपंच नरेश सहरावत, वरिष्ठ अधिवक्ता चौ. निहाल सिंह धारीवाल, बलजीत यादव वजीराबाद, महाजन सिंह, कमल पहलवान, एडवोकेट धर्मवीर, सूबे सरपंच झाड़सा, धर्मवीर कटारिया, पूर्व अध्यक्ष चौ. छोटू राम सभा, कमल नंबरदार, पूर्व अध्यक्ष जाट आरक्षण सभा, भीमसिंह यादव, गौतम खटाना, इलियास, पप्पू, गुरविन्द्र सिंह जैलदार, आसिफ अली मेवात, एहसान अली एडवोकेट, दया सिंह, डा. सी रजा, हाजी शहजाद खान, चौ. रामकरण प्रधान पालम 360, सुबहान खान, हमीर हवीबी, चौ. धर्मवीर गाबा, चौ. आफताब, हाजी शाहबान, जगपाल जैलदार, एडवोकेट धर्मवीर शर्मा, सूबे यादव, नत्थू प्रधान दिल्ली, अख्तर हुसैन, भरत सिंह ठेकेदार, रामपत यादव, अटलबीर सिंह, खजान सिंह, मामन इंजीनियर, हरीश नंबरदार, रामसिंह तंवर, दया सिंह गुरुद्वारा कमेटी आदि ने संबोधित करते हुए सभी ने सर्व धर्म समरसता कायम रखने का आह्वान लिया।