कर्णाटक सरकार में मंत्रालय बंटवारे को लेकर खींचतान शुरू

Font Size

नई दिल्ली /बेंगलुरु। कर्नाटक में गठबंधन की सरकार बनने के बाद  कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के लिए परेशानी आने लागी है.  सरकार बनने  के बाद अब कैबिनेट विस्तार पर खींचतान शुरू  है। खबर है कि कांग्रेस और जेडीएस के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर मतभेद है.  इस बारे में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का कहना है कि उनकी पार्टी और कांग्रेस के बीच अभी विभागों को लेकर कुछ मतभेद है . उन्होंने दावा किया कि इससे सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि वे इसे प्रतिष्ठा से जोड़कर नहीं देखेंगे. उनका कहना है कि इसका समाधान करने का प्रयास करेंगे। इस संबंध में कर्णाटक के कांग्रेस नेताओं को कांग्रेस आलाकमान की मंजूरी के बाद कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा।

कर्नाटक में गठबंधन सरकार बनने के बाद कैबिनेट विस्तार और विभाग आवंटन के संबंध में चर्चा करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेता शनिवार को दिल्ली पहुंचे हैं. इस संबंध में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और पीसीसी के प्रमुख जी परमेश्वर, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार सहित कांग्रेस नेता, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिलने वाले हैं. 

You cannot copy content of this page