पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का किया उद्घाटन

Font Size

सुभाष चौधरी/प्रधान संपादक

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 10 बजे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 6 किलोमीटर का रोड शो भी किया। हाई वे के दोनो तरफ खड़े हजारों लोगों ने उनका अभिवादन किया। उनका काफिला लगभग 10. 30 बजे  अक्षरधाम मंदिर के पास पहुंचा। ढाई घंटे की दूरी केवल 45 मिनट में तय होगी।

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने रविवार को  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दो नवनिर्मित्त एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें से पहला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का 14 लेन, एक्सेस नियंत्रित प्रथम चरण है जो निजामुद्दीन पुल से दिल्ली उप्र सीमा तक फैला हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग का 8.360 किमी का यह हिस्सा लगभग 841.50 करोड़ रुपये की लागत से 30 महीनों की अपेक्षित निर्माण अवधि के मुकाबले 18 महीनों के रिकॉर्ड समय में तैयार हो गया है। इसमें 6 लेन का एक्सप्रेसवे और 4प्लस4 की सर्विस लेन शामिल है। इस परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा 31.12.2015 को किया गया था।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का किया उद्घाटन 2दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे परियोजना का लक्ष्य दिल्ली एवं मेरठ के बीच तथा इससे और आगे, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के साथ तेज एवं सुरक्षित संपर्क उपलब्ध कराना है। परियोजना की कुल लंबाई 82 किमी है जिसमें से शुरु की 27.74 किमी की लंबाई 14 लेन होगी जबकि शेष 6 लेन का एक्सप्रेसवे होगा। इस परियोजना पर 4975.17 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। यह ऐसा पहला एक्सप्रेसवे होगा जिसमें दिल्ली एवं डासना के बीच लगभग 28 किमी के खंड पर समर्पित बाइसिकिल ट्रैक होगा। इस परियोजना में 11 फ्लाईओवरों/इंटरचेंज, 5 बड़े एवं छोटे पुल, तीन रेल ओवरब्रिज, 36 वाहनों के लिए तथा 14 पैदल यात्रियों के लिए अंडरपास होंगे।

पूरी परियोजना के संपन्न हो जाने के बाद दिल्ली से मेरठ जाने में केवल 60 मिनट लगेंगे।

You cannot copy content of this page