सी बी एस ई ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी किये : मेघना श्रीवास्‍तव ने टॉप किया

Font Size

टॉप 10 में लड़कियों ने मारी बाजी

नई द‍िल्‍ली :  सी बी एस ई  ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी हो चुके हैं। इस बार मेघना श्रीवास्‍तव ने टॉप किया है जो स्‍टेप बाय स्‍टेप स्‍कूल गौतमबुद्धनगर की छात्रा हैं। मेघना श्रीवास्‍तव ने कुल 500 में से 499 अंक प्राप्‍त क‍िए हैं। मेघना को म‍िले नंबर देखकर देश के लोग हैरान है। लंबे समय से 12वीं के छात्र रिजल्ट (सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2018) का इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। हालांकि पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि 30 मई को परिणाम जारी होगा, लेकिन बोर्ड ने चार दिन पहले (शनिवार 26 मई) ही 12.30 बजे जारी कर दिया।

इस साल सीबीएसई 12वीं के एग्जाम में 11.86 लाख छात्र शामिल हुए थे। सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थीं। वहीं 10वीं और 12वीं की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द भी की गई थीं। जिसकी वजह से परीक्षा कराने में देरी हुई थी। इस साल कुल 28 लाख छात्रों ने सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं दी थीं जिसमें 10वीं के एग्जाम में 16,85, 000 बैठे थे जबकि 12वीं के एग्जाम में 11.86 लाख छात्र शामिल हुए थे।

टॉप 10 में लड़कियों ने मारी बाजी

 मेघना श्रीवास्तव ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है। मेघना स्टेप बाय स्टेप स्कूल गौतमबुद्धनगर की स्टूडेंट हैं। वहीं गाजयिाबाद की अनुष्का चंद्रा (498) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जयपुर के रहने वाले चाहत बोधराज (497) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। टॉप 10 की बात करें, तो 7 लड़कियों ने बाजी मारी है। पिछली बार सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 82 फीसदी रहा था।

आश्चर्यजनक रूप से टोपर मेघना को केवल अंग्रेजी व‍िषय में एक नंबर कम म‍िला है. बाकी के सभी व‍िषय में उनके पूरे मार्क्‍स हैं. ट्व‍िटर पर उन्हें   बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है. यहाँ तक कि अभ‍िनेता अनुपम खेर ने भी अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर उन्‍हें बधाई दी है।

मेघना ने मिडिया से बातचीत में बताया कि इसके लिये वह अपनी हिस्‍ट्री टीचर को धन्‍यवाद बोलना चाहती हैं जिन्‍होंने काफी सारे नोट्स दिये और मेहनत से पढ़ाया। मेघना के पिता ने कहा कि उन्होंने या खुद मेघना ने भी कभी नहीं सोचा था कि वह टॉप करेंगी। मेघना आगे मनोविज्ञान की पढ़ाई करेंगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज 12वीं के परिणाम घोषित किए। त्रिवेंद्रम 97.32 के पास प्रतिशत के साथ सर्वोच्च स्थान पर रहा जबकि इसके बाद 93.87 प्रतिशत के साथ चेन्नई क्षेत्र का स्थान रहा। दिल्ली ने 89 प्रतिशत पास प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इस परीक्षा में कुल 11,06,772 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 9,18,763 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। इस वर्ष का कुल पास प्रतिशत 83.01 प्रतिशत है जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 1 प्रतिशत अधिक है।

नोएडा के ताज एक्सप्रेसवे के सेक्टर-132 के स्टेप बाई स्टेप स्कूल की मेघना श्रीवास्तव ने 500 में से 499 अंक लाकर परीक्षा में टॉप स्थान प्राप्त किया। लड़कों का कुल पास प्रतिशत 78.99 प्रतिशत रहा जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 88.31 प्रतिशत रहा जो लड़कों की तुलना में 9.32 प्रतिशत अधिक है।

 

सीबीएसई की बेवसाइट cbseresults.nic.in के अलावा ग्‍लोबल र‍िजल्‍ट साइट indiaresults.com पर जाकर भी र‍िजल्‍ट देख सकते हैं। कई बार वेबसाइट पर यूजर्स अध‍िक आ जाते हैं ऐसे में ये थर्ड पार्टी वेबसाइट्स आपके काम आ सकती हैं।

इन वेबसाइट्स पर र‍िजल्‍ट जानने के ल‍िए आपको अपना रोल नंबर और जन्‍मत‍िथ‍ि डालनी होगी।

You cannot copy content of this page