गुरुग्राम : एक तरफ गुरुग्राम पुलिस महिला सुरक्षा के प्रति बड़ी -बड़ी बातें करती है वही दूसरी और राज्य महिला आयोग के साथ तालमेल नही करने की बात सामने आई है I ये बातें हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कमलेश पांचाल ने आज सुबह लोक निर्माण विभाग में विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान कही I कमलेश पांचाल ने कहा कि उन्होंने आयोग की ई -मेल से गुरुग्राम पुलिस , जिला उपायुक्त व् जिला लोक सम्पर्क अधिकारी को 4 दिन पहले जिले में पहुँचने की सूचना दी थी Iपरंतु पुलिस द्वारा कोई प्रबंध नहीं किया गया I
उन्होंने बताया की गुरुग्राम जिले से संबंधित 20 शिकायतो को लेकर वे यहाँ पहुची थी I जिसके तहत उन्होंने 1 बजे समय पुलिस आयुक्त से मुलाकात का रखा था I 1 बजे वे शहर में तो पहुँच गई परंतु पुलिस से तालमेल न होने के कारण वे खेड़की दौला टोल पार करके उससे आगे निकल गई थीं I 1 घंटा इसी कारण से ख़राब हुआ I दोपहर 2 बजे वे PWD रैस्ट हाउस पहुँची I जहाँ उपायुक्त कार्यालय से सीडीपीओ व् संरक्षण अधिकारी तो मौके पर पहुँची परन्तु पुलिस विभाग की और अफसर नहीं पंहुचा I
उन्होंने बताया की दोपहर 2 बजे वे पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुँची I जहाँ उनकी मुलाकात पुलिस आयुक्त से हुई I पांचाल ने कहा कि आयुक्त संदीप खिरवार का बर्ताव उनके साथ नहीं था I जीके कारन वे उनके बर्ताव से असंतुष्ट दिखाई दी I उन्होंने बताया कि 20 केसों कि सुनवाई उन्होंने जिले में ही सुनवाई के लिए ही रखा जिससे पीड़ित लोगो को सुविधा हो सके व् आमने- सामने दोनों पक्षो को बिठा कर कसो का निपटारा पुलिस की सहायता से किया जा सके I
उन्होंने कहा कि जब गुरुग्राम पुलिस का व्यवहार आयोग कि चेयरपर्सन के साथ इस प्रकार का रहा तो और लोगो के साथ कैसा रहता होगा इस पर प्रश्न चिह्न है I उन्होंने बताया कि इससे पहले वे पूर्व पुलिस आयुक्त नवदीप विर्क के कार्यकाल में भी 4 -5 बार शहर में आई है परंतु उनकी और से उन्हें पूर्ण रूप से सहयोग मिलता था व् प्रदेश के सभी जिलो में वे जाती है और सभी पुलिस अधीक्षकों द्वारा उन्हें सहयोग मिलता है I
गोरतलब है कि पांचाल कि नियुक्ति पूर्व सरकार के कार्यकाल में हुई थी जिसके बाद सत्ता परिवर्तन होने के पश्चात भाजापा सरकार ने उन्हें उनके पद से हटा दिया था जिसके विरुद्ध उन्होंने पंजाब एवम हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और उन्होंने जीत दर्ज की थी I हाईकोर्ट के फैसले को चुनोती देते हुए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रीअपील डाली थी जिसमे सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई व् सरकार को आयोग की अध्यक्षा व् उपाध्यक्ष को 2 हफ्ते के भीतर सारी सुविधाए – भत्ते देने के निर्देश दिए I
पांचाल ने कहा कि आयोग में रोजाना 10 -15 शिकायत मेल व् डाक के माध्यम से दर्ज होती है I परंतु उन्हें सरकार द्वारा बिलकुल भी सहयोग नहीं मिल रहा I वे अपने खर्चे से ही दौरे कर रही है I उन्होंने कहा कि एक और तो सरकार बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ का नारा देती है वही दूसरी और महिला आयोग का कार्य करने में सहयोग नहीं कर रही I केवल गुडगाँव का नाम गुरुग्राम करने से काम नहीं चलना काम करना पड़ेगा I उन्होंने बताया कि वे आयुक्त संदीप खिरवार के गलत बर्ताव कि शिकायत पुलिस माहनिर्देशक को चिट्ठी भी लिखेंगी व् स्पष्टीकरण भी उनसे मांगेंगी और पत्रकार के बीच जवाब साझा करेंगी I इस मोके पर उनके साथ निजी सचिव मयंक जोगी , अधिवक्ता अजय भी उपस्थित रहे I