जिला उपायुक्त विनय प्रताप की निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक
नामांकन में फर्जीबाड़ा की उपायुक्त से 31 मई तक कर सकते हैं शिकायत
बीपीएल के नाम पर धांधली करने वालों की होगी जांच
नियमानुसार 10 प्रतिशत गरीब बच्चों को दाखिला देना अनिवार्य
गुरुग्राम , 24 मई। गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि निजी विद्यालयों को हरियाणा विद्यालय शिक्षा अधिनियम-2003 के नियम 134ए के तहत गरीब बच्चों को अपने विद्यालयों में दाखिला देना अनिवार्य है। यदि विद्यालय प्रबंधन को लगता है कि इस नियम को लेकर लोगों द्वारा फर्जीवाड़ा कर अपने बच्चों का एडमिशन करवाया जा रहा है तो वे इसकी शिकायत 31 मई तक प्रमाण के साथ शिक्षा विभाग में दे सकते हैं।
वे आज गुरुग्राम के लघु सचिवालय में विभिन्न निजी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक मे कुछ निजी विद्यालयों के प्रमुखों ने उपायुक्त को बताया कि कुछ अभिभावकों द्वारा गलत दस्तावेज के आधार पर दाखिला करवाया जा रहा है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि जिस पर उन्हें इस प्रकार का शक है, उसके बारे में 31 मई तक जिला शिक्षा अधिकारी को प्रमाण सहित शिकायत दे सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे मामलों की वैरिफिकेशन उससे अगले 15 दिनों के भीतर करवाई जाएगी और फर्जीवाड़ा पाए जाने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही होगी।
उपायुक्त ने कहा कि निजी विद्यालयों को हरियाणा विद्यालय शिक्षा अधिनियम-2003 के नियम 134ए के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को एडमिशन देना अनिवार्य है। नियमानुसार स्कूल को 10 प्रतिशत गरीब परिवारों के बच्चों को एडमिशन देने का प्रावधान है ताकि गरीब प्रतिभाशाली और मेधावी बच्चे भी निजी स्कूलों में अन्य विद्यार्थियों की तरह शिक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कतई इस हक में नही है कि लोग फर्जीवाड़ा कर (इकनोमिक वीकर सैक्शन)इडब्ल्यूएस कैटेगरी में अपने बच्चों का एडमिशन करवाएं लेकिन पात्र बच्चों को निजी विद्यालयों में शिक्षा पाने का अधिकार है।
उपायुक्त ने कहा कि ऐसे मामलों की 15 दिन के भीतर जांच कर वैरिफिकेशन करवाई जाएगी और यदि जांच के दौरान ऐसा कोई मामला सामने आता भी है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों से जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ये कतई नही चाहता कि स्मृद्ध परिवार के बच्चों को इस कैटेगरी मे एडमिशन दिया जाए। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से कहा कि फर्जीवाड़ा पाए जाने की स्थिति में वे अपना एडमिशन कैंसिल कर सकते हैं। श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन स्कूल प्रबंधन को हर प्रकार से सहयोग देने के लिए तैयार है लेकिन स्कूल प्रबंधन को चाहिए कि वे हरियाणा विद्यालय शिक्षा अधिनियम-2003 के नियम 134ए की पालना करें और गरीब बच्चों को एडमिशन दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्ति का अधिकार सभी को समान रूप से है, इसलिए वे नियम का पालन करते हुए उन्हें अपने स्कूलों में दाखिला दें।
शिक्षा विभाग द्वारा निर्धन व साधनहीन परिवारों के 302 बच्चों के नाम निजी स्कूलों मे दाखिले संस्तुतित किए गए थे जिनमें से अब तक 200 बच्चों को विभिन्न स्कूलों को दाखिला दिया जा चुका है। उपायुक्त ने कहा कि नियमानुसार यदि किसी विद्यार्थी के परिवार की आय 2 लाख रूपये प्रतिवर्ष से कम है तो वह अपने नजदीकी निजी प्राइवेट स्कूल में दाखिला लेने का हकदार है। उपायुक्त ने खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी सुशील से कहा कि नियम 134ए के तहत जो भी आपत्तियां निजी स्कूलों द्वारा दी गई है उनकी छानबीन कर सूची तैयार करें। उन्होंने तहसीलदारों को पत्र लिखकर निर्देश दिए कि वे स्कूलों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों की रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर दें।