मैसूर : जनता दल एस के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने बुधवार को कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। कांग्रेस एवं जद एस ने यहाँ गठबंधन सरकार का गठन किया है। कांग्रेस के जी.एस. परमेश्वरा ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। कुमारस्वामी ने कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले चामुंडेश्वरी देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना की।
ख़ास बाते :
– कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ।
– ममता बनर्जी ने कर्नाटक की नई सरकार को दी शुभकामनाएं।
– राजनाथ सिंह ने कर्नाटक में नई सरकार के गठन पर बधाई दी।
– मंच पर मौजूद रहे आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी, ममता बनर्जी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अखिलेश यादव और मायावती ।
– शपथ ग्रहण समारोह में बनर्जी ने सीएम कुमारस्वामी को गुलदस्ता भेंट किया।
– समारोह: तेजस्वी यादव ने ममता बनर्जी के पैर छुए।
– शपथ लेने के बाद शाम 5:30 बजे के पी सी सी जाएंगे जी परमेश्वर।
– अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के पैर छुए।
– कुमारस्वामी के शपथग्रहण में विपक्ष ने दिखाई ताकत।
– कांग्रेस के जी. परमेश्वर ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम के रूप में ली शपथ।
– बेंगलुरु में जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार का शपथग्रहण कार्यक्रम शुरू।
– नए सीएम के शपथग्रहण समारोह में बीएसपी प्रमुख मायावती से मिले सोनिया और राहुल गांधी।