कुमारस्वामी के बहाने बेंगलुरु में विपक्षी एकता का अदभुत संगम दिखा

Font Size

नई दिल्ली :  जनता दल (सेकुलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने बुधवार को यहां एक समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस समारोह के बहाने 2019 लोकसभा चुनाव से लगभग एक वर्ष पहले भारतीय जनता पार्टी विरोधी पार्टियों के सभी बड़े नेता एक मंच पर दिखे। शपथ ग्रहण समारोह यहां विधानसौध के प्रांगण में आयोजित किया गया.

इस समारोह में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) प्रमुख शरद यादव, बहुजन समाज पार्टी(बसपा) प्रमुख मायावती, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा सांसद डी.राजा, राष्ट्रीय लोकदल के अजित सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव सभी एक मंच पर दिखे . सभी आपस में गर्मजोशी से मिलते देखे गए ।

कुमारस्वामी ने आज कर्नाटक के दूसरी बार सीएम बने . उनके इस मंच पर 2019 के चुनावी घमासान से पहले विपक्षी एकता देखने को मिली। शपथ ग्रहण समारोह में देश के हर विपक्षी दल के नेता मंच पर एक साथ नजर आए। शपथ ग्रहण के बाद विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर कर्नाटक के नए सीएम कुमार स्वामी ने कहा, पूरे देश से आए नेताओं ने राष्ट्र को संदेश दिया है कि हम एक हैं और 2019 के चुनाव में देश के राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव आएगा। 

You cannot copy content of this page