हाईकोर्ट बार के प्रधान डॉक्टर अनमोल रतन सिद्धू मेवात का दौरा करेंगे : एडवोकेट नफीस

Font Size

पंजाब एवं-हरियाणा हाईकोर्ट बार के आठ बार प्रधान रह चुके हैं डॉक्टर अनमोल रतन सिद्धू  

 

यूनुस अलवी

 
मेवात : डॉक्टर अनमोल रतन सिद्धू  जिन्होंने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट   आठवीं बार  चंडीगढ़ हाई कोर्ट के प्रधान रहे हैं और पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट गीत की तरक्की में बहुत ही अहम योगदान दिया है वह शख्स बहुत ही जल्द मेवात के दौरे पर आने वाले है. डॉक्टर अनमोल रतन सिद्धू अपने आप में एक अलग ही तरह के राजनेता हैं यह राजनेता एक खुशी और प्रेम के रिश्ते बनाने वाले राजनेता हैं DR. अनमोल रतन सिद्धू के बारे में बता दिया जाए डॉक्टर अनमोल रतन सिद्धू पंजाब यूनिवर्सिटी से अपनी  LAW की डॉक्टर डिग्री पास करने के बाद पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अपनी वकालत शुरु की उसके पश्चात पंजाब हरियाणा में हाई कोर्ट में पद पर हाईकोर्ट में प्रधान के पद पर जब जब भी इलेक्शन में वह लड़ाई हमेशा उन को जीत हासिल हुई इस कारणवश आज हम कह सकते हैं  अनमोल रतन से 8 बार हाई कोर्ट पंजाब हरियाणा के प्रधान रहे हैं पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता अधिवक्ता है  और  सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया  सुप्रीम कोर्ट में रहे हैं और बार काउंसिल पंजाब व हरियाणा के मेंबर भी रहे हैं मेवात में समस्याओं की कमी नहीं है लेकिन कुछ समस्याएं इस तरह की हैं जो सिर्फ वकीलों की बिरादरी से संबंध रखती हैं जैसे कि पुनहाना  कोर्ट समस्या जैसे कि तावडू कोर्ट समस्या जैसे कि इन लोगों फिरोजपुर झिरका चैंबरों की समस्या अब वक्त आ गया है और अब एक मौका आ गया है जब अब मेवात के वकीलों की सुनवाई पंजाब हरियाणा का हाईकोर्ट का प्रधान खुद अपनी जिम्मेदारी पर लेकर उन समस्याओं को आगे ले जाएगा जैसा कि उनसे बात होने के बाद पता चला रमजान में ईद के बाद उनका दौरा मेवात का निवासियों से डॉक्टर अनमोल रतन सिद्धू का शुरू से प्रेम रहा है एडवोकेट नफीस रूपारिया से अहम बातचीत में पता चला कि जो  भी मेवात के वकील  हाईकोर्ट में डॉक्टर अनमोल रतन सिद्धू के करीब आया उन्होंने उनको बहुत ही प्यार दिया जिसमें एडवोकेट अफजल ,फारूक तालीम ,आजम ,सलीम सरफराज,munfaid खान 
 
उन्हीं का अहम योगदान अभी तत्काल ही  एक एग्जिक्यूटिव मेंबर बनाने मैं रहा और तमाम साहिबान वकील शामिल हैं डॉक्टर अनमोल रतन कभी भी राजनीति नहीं करते वह हमेशा वकीलों को परिवार मनाते हैं और मेवात में एक परिवार बनाने की उम्मीद से आ रहे हैं  हमें पूरी उम्मीद है इस तरह के शख्स के साथ हम भी अपना एक परिवार जैसा रिश्ता निभाएंगे.
 
डॉ अनमोल रतन सिद्धू शुरू से ही वकीलों के लिए संघर्ष की लड़ाई लड़ते आए हैं और अब आगे भी संघर्ष की लड़ाई लड़ेंगे.

You cannot copy content of this page