रिजल्ट खराब आने के बावजूद मेवात के 81बच्चों ने मैरिट और 1007 ने फस्ट डिवीजन प्राप्त किए

Font Size

यूनुस अलवी

 
मेवात : दसवीं परीक्षा परिणाम में भले ही प्रदेश में मेवात जिला 21वें स्थान पर रहा है लेकिन जिले में 81 मैरिट और 1007 फस्ट डिवीजन लेकर जिले का नाम रौशन किया है। इसके अतिरिक्त मेवात में 775 द्वितीय और 104 तृतीय स्थान पर रहे हैं। दसवीं के परीक्षा परिणाम में मेवात का रजल्ट मात्र 39.80 फीसदी रहा है लेकिन जिलें में 50.32 फीसदी लेकर नूंह खंड सबसे टोप और 13.38 फीसदी पास होकर नगीना खंड छटे स्थान पर रहा है।
 
  प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार नूंह जिला से दसवीं की परीक्षा में 6372 छात्रों ने परीक्षा दी। जिनमें से नूंह खंड के 35 छात्रों ने मैरिट प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि फिरोजपुर झिरका में मात्र 4 छात्रों ने मैरिट हांसिल की। इसके अलावा नगीना में 6, पुनहाना में 14, तावडू में 22 सहित जिले के कुल 81 छात्र-छात्राओं ने मैरिट में जगह बनाई है। इसी तरह नूंह के 449 छात्र, नगीना के 65, फिरोजपुर झिरका के 73, पुन्हाना के 229, तावडू के 191 सहित 1007 छात्रों ने फस्ट डिवीजन प्राप्त किया। वहीं फिरोजपुर झिरका में 38, नगीना में 56, नूंह में 350, पुन्हाना में 147, तावडू में 184 सहित कुल 773 छात्र-छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
 
क्या कहते हैँ जिला शिक्षा अधिकारी
 
जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश शास्त्री का कहना है कि मेवात में बच्चों में टेलेंट तो बहुत है लेकिन जब पढाने वाले की नामात्र होंगें तो रजल्ट तो खराब आऐगा ही। डीईओ का कहना है कि मेवात चार-पांच स्कूलों को छोडकर कहीं स्टाफ पूरा नहीं हैं। अगर मेवात में स्टाफ पूरा हो जाऐ तो यहां के छात्र प्रदेश में टोप में आऐगें। वहीं उन्होने छात्रों द्वारा मैरिट और फस्ट डिवीजन में स्थान बाने वाले छात्रों को बधांई दी है। 

You cannot copy content of this page