कर्नाटक में पहली बार वोट डालने वालों को मुफ्त मिला डोसा और कॉफी !

Font Size

बेंगलुरु :  कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट देने वाले को वोटर को बेंगलुरु के एक रेस्त्रां में आज फ्री में डोसा और कॉफी एन्जॉय करने का शानदार मौका मिला । इसके लिए उन्हें बस अपना आईडी और साथ ही पोलिंग बूथ पर अपनी लगाई गई इंक के निशान को दिखाना पड़ा। रेस्त्रां के मालिक का कहना है कि उन्होंने इस तरह का ऑफर युवाओं को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के इरादे से उठाया । उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी ये छोटी सी कोशिश लोकतंत्र के काम आई ।

मीडिया की खबर के अनुसार बेंगलुरु स्थित निसारगा ग्रैंड प्योर रेस्त्रां के मालिक कृष्णा राज का मानना है कि ज्यादातर लोग ये सोचकर वोट नहीं देते कि वो वोट देकर क्या करेंगे। उन्हें किसी राजनेता या पार्टी पर भरोसा नहीं होता। कृष्णा राज का कहना है कि वोट देना लोकतंत्र के लिए सबसे ज्यादा अहम है। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन किसे वोट देकर आया है। वोट देना ही अपने आप में अहम है।’

अपना एक किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि, ‘ये रेस्त्रां विधानसभा के सामने है। ऐसे में यहां पर राजनीति से जुड़ी कई बातें होती रहती हैं। एक बार एक कस्टमर आया और अपने साथियों से वोट नहीं देने की बात कहने लगा। लेकिन मैंने उससे जाकर बात की और उससे कहा कि ये तुम्हारा अधिकार है। तुम्हें इसका इस्तेमाल करना चाहिए। उस समय उसने मुझसे सवाल किया कि अगर मैं वोट करके आया तो क्या आप मुझे फ्री में मसाला डोसा और कॉफी देंगे। इस शर्त के लिए मैं भी राजी हो गया।’

कृष्णा राज की इस पहल की लोग भी तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये एक बेहतरीन कदम है। इसने लोगों को प्रोत्साहित किया वे अपना वोट दें। एक बार वोट देने के बाद खुद इसके महत्व का एहसास होने लगता है।

You cannot copy content of this page