नई दिल्ली : सिनेमा ओनर्स एग्जिविटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने एक अप्रत्याशित फैसला लेते हुए पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्मों को नहीं दिखाने का ऐलान कर दिया. थिएटर मालिकों के इस निर्णय से पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर फिल्में बनाने वाले निर्माता निर्देशकों को भी बड़ा झटका लगा है. थिएटर मालिकों के संगठन ने साफ कर दिया है कि उनके थिएटरों में पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्में रिलीज नहीं कि जाएँगी. माना जा रहा है कि सीओईएआई के इस फैसले से करन जौहर की फिल्म “ ए दिल है मुश्किल ” के लिए मुश्किलें बढ़ गयी हैं.
उल्लेखनीय है कि ‘ए दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने अहम भूमिका निभाई है और यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसका भविष्य अधर में लटकता दिख रहा है.
सीओईएआई के अध्यक्ष नितिन दरार ने पत्रकारों से बात करते हुए स्पष्ट किया है यह फैसला लोगों की भावनाओं और राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए सीओईएआई के सभी सदस्यों ने लिया है. सभी सद्दस्यों से कहा गया है कि वे पाकिस्तानी कलाकारों, तकनीशियनों, निर्देशकों, संगीतकारों वाली किसी भी फिल्म का प्रदर्शन नहीं करें.
उन्होंने कहा कि जब तक भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते सामान्य के बाद इस पर निर्णय लिया जायेगा.