जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुरुग्राम के सचिव व सी जे एम ने किया सेक्टर 37 की औद्योगिक इकाइयों का दौरा
औद्योगिक प्रतिनिधियों ने उत्पादन की तकनीक एवं व्यवसाय की बारीकियों से अवगत कराया
गुरुग्राम ब्रेकिंग : भारतीय उद्योग गुणवत्ता में विदेशों से आगे है, मेड इन इंडिया को आगे बढ़ाना चाहिए। उक्त विचार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुरुग्राम के सचिव व चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट नरेन्द्र सिंह ने व्यक्त किये। नरेन्द्र सिंह आज गुरुग्राम के सेक्टर 37 स्थित ओधोगिक क्षेत्र के श्रमिकों और उधोगपतियों से रूबरू हुए . कई औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने सी जे एम् को अपने उत्पादन की तकनीक एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा की बारीकियों को विस्तार से अवगत कराया .
उनके साथ जी आए ए के महासचिव दीपक मैनी ओर लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन के संयोजक एडवोकेट आर एल शर्मा भी उपस्थित रहे। सेक्टर 37 स्थित औद्योगिक क्षेत्र का दौरा करने के क्रम में चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट श्री सिंह ने विंडसर चॉक्लेटीएर ओर बैग मेकर नामक औद्योगिक इकाई में श्रमिकों ओर प्रबंधन के प्रतिनिधियों से बात की. उन्होंने इकाई में उपलब्ध मशीनों ओर आधुनिक काम करने के तौर तरीकों को देखकर कहा कि भारतीय उद्योग विदेशी उद्योगों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है., उन्होंने कहा की हमारे श्रमिक भी गुणवत्ता और दक्षता के मामले में किसी से कम नहीं हैं ।
विंडसर चॉक्लेटीएर के प्रबंध निदेशक मनीष गुप्ता ने चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट को अपनी इकाई के उत्पादन की तकनीक व व्यवसाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी . श्री गुप्ता ने बताया कि उनके यहाँ बनने वाली चॉकलेट विदेशी चॉकलेट से उत्तम क्वालिटी की है. उन्होंने खुलासा किया कि जिन चॉक्लेट को हम विदेशी समझ कर खाते है वे हमारे देश में ही बनती है। श्री गुप्ता ने बताया कि अच्छी चॉकलेट बनाने पर तीन बार वर्ल्ड रिकॉर्ड में विंडसर चॉक्लेटीएर का नाम आ चुका है।
सीजेएम नरेंद्र सिंह का कंपनी में पहुंचने पर श्रमिको के साथ साथ विंडसर चॉक्लेटीएर के प्रबध निदेशक मनीष गुप्ता, एच आर मैनेजर जितेंद्र यादव, बैग मेकर के एमडी ओर एच आर मैनेजर दिनेश शर्मा ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। सी जे एम ने आज खुशबू फूड़ कंपनी का भी दौरा किया। खुशबू फूड़ खाना सप्लाई का काम करती है । इस व्यवसाय में यह जाना माना नाम है। इस मौके पर खुशबू फूड़ के डायरेक्टर मोहम्मद हारून ने अपने अधिकारियों के साथ सी जे एम नरेन्द्र सिंह का स्वागत किया और इस व्यवसाय की बारीकियों से अवगत कराया ।