तूफ़ान से संभावित स्थिति से निबटने के लिए नगर मिगम ने टीम गठित की

Font Size

–    मौसम विभाग द्वारा दो दिन तक जताई गई है भारी बरसात, तूफान एवंओलावृष्टि की संभावना 

–    नगर निगम क्षेत्र में 35 टीमों का गठन करके सौंपी गई जिम्मेदारियां
–    जलापूर्ति, बागवानी, विद्युत, विज्ञापन तथा दमकल शाखाओं को किया गया अलर्ट 
–    सभी संयुक्त निगमायुक्त अपने-अपने जोन के होंगे नोडल अधिकारी
–    समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना की जाएगी सुनिश्चित

गुरूग्राम, 7 मई। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा एवं उपायुक्त गुरूग्राम द्वारा दिए गए आदेशों तथा मौसम विभाग द्वारा 7 और 8 मई को भारी बरसात, तूफान तथा ओलावृष्टि की जताई गई संभावना के मद्देनजर नगर निगम गुरूग्राम द्वारा नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। 

    इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में वार्ड वाईज 35 टीमों का गठन किया गया है, जिनमें लगभग 500 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं। इसके साथ ही जलापूर्ति शाखा, बागवानी शाखा, विद्युत शाखा तथा दमकल शाखा को अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति एवं निकासी का समुचित प्रबंध करने के लिए समुचित संख्या में पम्प, जनरेटर, ट्रैक्टर माऊंटिड पम्प की व्यवस्था की गई है। इस कार्य के लिए कार्यकारी अभियंता विकास मलिक को जोन-1 एवं जोन-2 क्षेत्र में तथा कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत को जोन-3 एवं जोन-4 क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यकारी अभियंता बागवानी अजय निराला तथा सहायक अभियंता देवेन्द्र भड़ाना एवं दिनेश यादव अपनी टीम के साथ प्राकृतिक आपदा के दौरान सडक़ों पर गिरे वृक्षों तथा उनकी टहनियों को तुरंत हटाना सुनिश्चित करेंगे।

 

इसके लिए कटर, आरी, कुल्हाड़ी, ट्रैक्टर-ट्राली तथा जेसीबी आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। विद्युत शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी क्षतिग्रस्त बिजली की तारों तथा अन्य सामग्री को सडक़ों से हटाएंगे। इसके लिए कार्यकारी अभियंता ललित जिंदल तथा कनिष्ठ अभियंता पंकज सलूजा एवं आशीष हुड्डा को जिम्मेदारी सौंपी गई। विज्ञापन शाखा के कार्यकारी अभियंता सौरभ नैन एवं सहायक अभियंता राजीव यादव एवं कुलदीप यादव प्राकृतिक आपदा के दौरान सडक़ों पर गिरे विज्ञापन पट/बोर्ड आदि को तुरंत हटवाएंगे। इसके साथ ही दमकल वाहन तथा दमकल कर्मी हाई अलर्ट पर रहेंगे। ये ना केवल अग्रि सुरक्षा एवं बचाव का कार्य करेंगे, बल्कि नागरिक सेवाओं की जनमानस को उपलब्धता करवाने के साथ-साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सहयोग करेंगे।

    निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डा. नरहरि बांगड ओवरऑल इंचार्ज होंगे तथा सभी संयुक्त निगमायुक्त अपने-अपने जोन के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। इनमें जोन-1 क्षेत्र के लिए संयुक्त निगमायुक्त मुकेश कुमार, जोन-2 एवं जोन-4 क्षेत्र के लिए संयुक्त निगमायुक्त विवेक कालिया तथा जोन-3 क्षेत्र के लिए एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाई एस गुप्ता को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ इंषीनियरिंग विंग के नोडल अधिकारी होंगे। नगर निगम की वार्ड वाईज 35 टीमों के लीडर समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना करेंगे तथा प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट संबंधित सुपरवाईजरी अधिकारी को भेजेंगे। जोन-1 एवं जोन-2 क्षेत्र के लिए सहायक अभियंता (स्वच्छता) कुलदीप सिंह को तथा जोन-3 एवं जोन-4 क्षेत्र के लिए सहायक अभियंता (स्वच्छता) अमित कुमार को सुपरवाईजरी अधिकारी बनाया गया है।

    निगमायुक्त द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संभावित प्राकृतिक आपदा नियंत्रण के मद्देनजर आगामी आदेशों तक मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे तथा सभी जनसुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। टीमों में शामिल अधिकारी संभावित आपदा में किए जाने वाले सभी आवश्यक कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को अलर्ट पर रखेंगे। एक-दूसरे का सहयोग करेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके और समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page