कचरा प्रबंधन व वीमैन एंड सैनीटेशन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन
गुरूग्राम, 5 मई। शहरी स्वराज स्वच्छता अभियान के तहत आज नगर निगम गुरूग्राम की टीमों ने राजेन्द्रा पार्क क्षेत्र में कचरा प्रबंधन तथा वीमैन एंड सैनीटेशन विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रोजेक्ट इंप्लीमैंट यूनिट की सिटी लीडर नीतू सिन्हा ने विशेषकर महिलाओं से आह्वान किया कि वे स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। रसोई स्तर से ही गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करें, ताकि उसका सही प्रकार से प्रबंधन हो सके। इसके साथ ही राजेन्द्रा पार्क में स्थित सार्वजनिक शौचालय की सफाई भी की गई। इस मौके पर निगम पार्षद योगेन्द्र सारवान तथा सफाई निरीक्षक त्रिलोक चन्द उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा 18 अप्रैल से शहरी स्वराज स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई थी, जिसका 5 मई को समापन हुआ। 18 अप्रैल से 27 मई तक नगर निगम द्वारा स्वच्छता से संबंधित अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की गई तथा 28 और 29 अप्रैल को दो दिवसीय सघन सफाई अभियान चलाया। इस अभियान के बेहतर संचालन के लिए निगमायुक्त यशपाल यादव द्वारा सभी 35 वार्डों के लिए अलग-अलग 35 टीमों का गठन कर लगभग 500 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इन टीमों में शामिल किया। टीमों ने दो दिन के दौरान अवैध विज्ञापन सामग्री को हटाने के साथ ही सीवरेज वेस्ट डालने वालों, मलबा डालने वालों, कचरा फैलाने वालों तथा कचरा जलाने वालों को ना केवल रोका बल्कि उन पर जुर्माना भी किया गया। इसके अलावा, शौचालयों और खाली प्लाटों की सफाई की गई।