मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) के निदेशक मंडल का निर्णय
प्रथम चरण में विना ए सी वाली सीएनजी लो फ्लोर की 100 बसों की होगी खरीद : आनंद मोहन शरण
खरीद के लिए अवार्ड लेटर जारी
सुभाष चौधरी /प्रधान संपादक
गुरुग्राम : गुरुग्राम सिटी बस सेवा के लिए 100 बस लॉन्च करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) के निदेशक मंडल की 3 मई 2018 को हुई बैठक में सबसे कम बोलीदाता की बोली स्वीकार करने का निर्णय लिया गया. बैठक के निर्णय के अनुसार विना ए सी वाली सीएनजी लो फ्लोर की 100 बसों के एक पैकेज के लिए अवार्ड लेटर जारी कर दिया गया. इस बात की जानकारी हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण ने आज दी. श्री शरण ने जीएमसीबीएल के निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें डेक्स को यह मंजूरी दी गयी .
उनका कहना है कि और मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत जीएमसीबीएल सिटी बस ऑपरेशन परियोजना को धरातल पर उतारने की दृष्टि से सात महीने की अवधि में सफल होने की स्थिति में है. यह उपलब्धि शहर के लिए मील का पत्थर हासिल होगी .
100 बसों के दूसरे पैकेज के लिए भी शीघ्र टेंडर
उन्होंने बताया कि निविदा की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 100 बसों के दूसरे पैकेज के लिए भी शीघ्र ही टेंडर मंगाने और अवार्ड लेटर जारी करने की तैयारी है. श्री शरण के अनुसार बोर्ड ने आज भी 100 इलेक्ट्रिक एसी बसों और 100 गैर-एसी लो फ्लोर वाली बसों के लिए आपूर्तिकर्ता के चयन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। जीएमसीबीएल को उम्मीद है कि 2019 के मध्य तक गुरुग्राम में 400 बसों को शहरवासियों के लिए शुरू करना संभव हो जाएगा.
आधुनिक तकनीक से लैस होंगी बसें
बस सेवा को अधिक कारगर तरीके से चलाने के लिए, स्वचालित वाहन स्थान प्रणाली (एवीएलएस), यात्री सूचना प्रणाली (पीआईएस) / यात्री घोषणा प्रणाली (पीएएस), स्वचालित किराया संग्रह प्रणाली (एएफसीएस), जिसमें इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) समाधान जैसी तकनीक से लैस करने के निर्णय लिया गया है. इसके लिए बस प्रबंधन प्रणाली और मोबाइल / वेबसाइट एप्लीकेशन का भी चयन किया गया है. गुरुग्राम में सिटी बस संचालन के लिए नॉलेज पार्टनर डीआईएमटीएस को बसों के संचालन के लिए इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम डेवेलप करने को कहा गया है.
सिटी बस सेवा में पेपरलेस और विना नकद के टिकट
सिटी बस सेवा में पेपरलेस और विना नकद के टिकट मुहैया कराने की सुविधा रहेगी. इसके लिए मोबाइल टिकटों को सत्यापित करने और क्रेडिट / डेबिट कार्ड से टिकट जारी करने की सुविधा भी बस में उपलब्ध होगी.
नौ स्थानों पर बस डिपो इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भूमि की पहचान
श्री शरण ने बताया कि गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में नौ स्थानों पर बस डिपो इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भूमि की पहचान की गई है। सेक्टर 10 और सेक्टर 52/53 पर दो स्थानों पर भूमि के हस्तांतरण के लिए हुड्डा से स्वीकृति भी मिल गई है। सेक्टर 48/72 में हुड्डा द्वारा भूमि के हस्तांतरण के लिए स्वीकृति जल्द मिलने की संभावना है। परिवहन विभाग से डिपो के लिए 1 स्थान के लिए आवंटन की पेशकश और एचएसआईआईडीसी द्वारा भी 1 स्थान के लिए जगह दी गयी है। अन्य स्थानों के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है
उनका कहना है कि गुरुग्राम के सेक्टर 10, सेक्टर 52/53 और सेक्टर 48/72 के लिए तीन स्थानों पर डिपो का निर्माण पहले से ही एमसीजी द्वारा शुरू किया जा चुका है। दो स्थानों पर क्षेत्रीय डिपो का कार्य (सेक्टर 10 और सेक्टर 52/53) शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गत एक मार्च को इन दो स्थानों पर डिपो के लिए आधारशिला रखी थी । सेक्टर 48 में डिपो के निर्माण के लिए एमसीजी की ओर से निविदाएं मंगाई गयी हैं. इसके आवंटन के लिए प्रक्रिया चल रही है .
ग्यारह रूट चिन्हित किये गए
बताया जाता है कि सिटी बस सेवा के तहत प्रथम चरण में 200 बसों को चलाने के लिए गुरुग्राम महानगरीय क्षेत्र में ग्यारह रूट चिन्हित किये गए हैं. इन रूटों पर 453 बस क्यू शेल्टर का निर्माण किया जाना है. इनमें से एमसीजी द्वारा 125 बस क्यू शेल्टर जबकि जीएमडीए द्वारा 328 बस क्यू शेल्टर के निर्माण कार्य इन ग्यारह मार्गों पर शुरू किए जा चुके हैं जो 2018 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।