बिजली की किल्लत झेल रहे खेडला-पुन्हाना के लोगों ने रोड जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

Font Size

: एक सप्ताह से गांव में नहीं आ रही बिजली

: बिजली निगम के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान न होने से गुस्साएं गांव के लोग

यूनुस अलवी

 
 मेवात : सप्ताह भर से बिजली की किल्लत झेल रहे खेडला-पुन्हाना के लोगों का सब्र का बांध टूट पडा। गुस्साएं गांव के लोगों न केवल पुन्हाना-जुरेहडा रोड जाम कर दिया बल्कि बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब 2 घंटे लगे जाम के चलते रोड पर वाहनों की लंबी-लंबी लाईन लग गई। जिससे गर्मी के मौसम में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। घटना की सूचना पाकर पुन्हाना थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन गांव के लोग निगम के एसडीओ को मौके पर बुलाने की मांग पर अडे रहे। थाना प्रभारी अशोक दहिया द्वारा जल्द ही गांव में बिजली चालू कराने के आश्वासन के बाद तब कही जाकर लोगों ने जाम को खोला। वहीं लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही टूटे हुए बिजली के खंभों को ठीक कराते हुए गांव में बिजली नहीं दी गई तो उनके द्वारा निगम व सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।
 
खेडला पुन्हाना के सरपंच फारूख, संपत, रूकमुदीन लोगों ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले बरसात के साथ आई आंधी से बिजली के खंभे गिर गए थे। जिसके बाद से गांव में बिजली नहीं आ रही है। बिजली न आने के चलते पानी की समस्या भी बनी हुई है। गांव में बिजली चालू करने की मांग को लेकर गई बार निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन किसी ने समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। खेडला-पुन्हाना के आसपास के गांवों में बिजली आ रही है, लेकिन उनके गांव में बिजली नहीं दी जा रही है। जिससे लोगों को रातभर बिना बिजली के ही गुजारनी पडती है। बिजली न होने से आए दिन गांव में लोग बीमार हो रहे हैं। इस सबके बाद भी प्रशासन से लेकर सरकार उनकी समस्या की कोई सुध नहीं ले रही है। जिससे मजबूरन उन्हें आज रोड जाम कर बिजली निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना पडा है।  
 

You cannot copy content of this page