संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर से

Font Size

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर से शुरू होगा और 16 दिसंबर तक चलेगा. एक माह के इस अधिवेसन में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक सहित कई मामले प्रमुखता से उठाये जाने की उम्मीद है.

संसदीय मामलों पर कैबिनेट की समिति की हुई बैठक में संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलने की सिफारिश की गयी है. गौरतलब है कि इस बार शीतकालीन सत्र थोड़ा पहले शुरू हो रहा है। माना जा रहा है कि सत्र जल्दी शुरू होने से जीएसटी और एकीकृत जीएसटी पर नवंबर या दिसंबर के आरम्भ में ही संसद की मुहर लग सकती है.

इससे जीएसटी के लागु होने का रास्ता साफ हो जायेगा. उल्लेखनीय है कि सरकार आगामी बजट सत्र भी एक माह पहले या जनवरी से ही आयोजित करने पर विचार कर रही है. इस सत्र में  जीएसटी संबंधित विधेयकों के अलावा करीब विभिन्न मंत्रालयों से सम्बंधित 15 नये विधेयक पेश हो सकते हैं। इसमें  शत्रु संपत्ति कानून में संशोधन विधेयक भी शामिल हो सकता है.

You cannot copy content of this page