गुरूग्राम, 30 अप्रैल। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा वार्ड नंबर-9 के सैक्टर-5 में ओपन जिम की स्थापना की गई है। इस जिम का उदघाटन आज गुरूग्राम की मेयर श्रीमती मधु आजाद, सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रमिला गजेसिंह कबलाना तथा डिप्टी मेयर श्रीमती सुनीता यादव ने किया। ओपन जिम में एयर वॉकर, रोविंग मशीन, एलीपेटिकल एक्सरसाईजर, एयर स्वींग्स, सिटिड चेस्ट पै्रस एवं लैग प्रैस आदि 6 मशीनें लगाई गई हैं।
इस मौके पर मेयर ने उपस्थित वार्ड निवासियों से बातचीत करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा 99 लाख रूपए की लागत से पूरे निगम क्षेत्र में 45 स्थानों पर ओपन जिम स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें प्रत्येक वार्ड में एक-एक ओपन जिम तथा शेष 10 जिम आवश्यकतानुसार स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को उनके घर के पास ही व्यायाम के लिए नगर निगम द्वारा ओपन जिम उपलब्ध करवाने की योजना तैयार की गई है, ताकि नागरिक जिम में एक्सरसाईज करके अपने शरीर को स्वस्थ रख सकें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए शरीर का स्वस्थ रहना बहुत ही जरूरी है।
सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रमिला गजेसिंह कबलाना ने मेयर का स्वागत एवं धन्यवाद किया तथा वार्ड-9 के नागरिकों को ओपन जिम लगने की बधाई दी। उन्होंने सैक्टर निवासियों को नियमित योग करने की सलाह दी।
इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अजय निराला, सहायक अभियंता दिनेश कुमार, वार्ड निवासी गजेसिंह कबलाना, आरडब्ल्यूए प्रधान दिनेश वशिष्ठ, महासचिव गोविन्द सलूजा, पवन सपरा, नित्यानन्द गर्ग, चन्द्र तलुजा, इन्द्रजीत मेहता एवं एसपी शर्मा सहित वार्ड के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।