नगर पालिका चुनाव के लिए प्रदीप गोदारा ऑब्जर्वर नियुक्त

Font Size

 13 मई को होगा तावडू़ नगर पालिका का मतदान 

 

यूनुस अलवी 

नूंह, 30 अप्रैल:-   राज्य चुनाव आयोग द्वारा 13 मई को होने वाले तावडू़ के नगर पालिका चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रदीप गोदारा ऑब्जर्वर नियुक्त किया है, जिनका मोबाईल नंबर  97115-36888 है।
    राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेशानुसार ऑब्जर्वर चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में किए गए खर्च पर निगरानी करेंगे। राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए वे मतदान की प्रक्रिया के दौरान जिले में रहेंगे और अपनी समीक्षा रिपोर्ट राज्य चुनाव आयोग के पास भेजेंगे।
    चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका चुनाव के दौरान प्रत्येक प्रयाशी दो लाख रूपए तक की राशि खर्च कर सकता है। प्रत्येक प्रत्याशी को प्रति दिन के खर्चे का ब्यौरा ऑब्जर्वर एक्सपेंडीचर को देना होगा। इसके अलावा प्रत्याशियों द्वारा प्रचार के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले वाहनों, छपवाए गए पोस्टर व अन्य स्टेशनरी सामान का ब्यौरा भी देना होगा। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक्सपेंडीचर ऑब्जर्वर द्वारा प्रत्याशियों की पूरी रिपोर्ट राज्य चुनाव आयोग को भेजी जाएगी।
 

You cannot copy content of this page