-समापन समारोह में उपायुक्त विनय प्रताप सिंह थे मुख्य अतिथि
-जीवन में हमेशा लक्ष्य ऊंचा रखें
-खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अच्छे खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें करें तैयार- उपायुक्त
गुरूग्राम, 29 अप्रैल : गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की प्रथम एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह मेंं मुख्य अतिथि गुरुग्राम के उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि वे अपने जीवन में हमेशा लक्ष्य ऊंचा रखें और उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत व लगन से जुट जाएं।
उन्होंने यह शुरुआत करने के लिए जीएमडीए को बधाई दी और कहा कि गुरुग्राम में खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशिक्षक तथा मैदान उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि हम जब भी किसी खेल या अन्य किसी क्षेत्र में कुछ करने का प्रयास करें तो हमारा लक्ष्य हमेशा ऊंचा होना चाहिए। हमेशा ऊंचे व बड़े सपने देखें और उन सपनों को पूरा करने के लिए तथा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करें। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ी यदि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाने का लक्ष्य निर्धारित करेगा तो ही वह राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर पाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को साधने का हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
श्री सिंह ने कहा कि जीएमडीए ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मैदान में लाने के लिए यह अच्छा मॉडल तैयार किया है जिसके अंतर्गत हर महीने अलग खेल की प्रतियोगिता ताऊ देवीलाल खेल परिसर में करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि खेलों में ना केवल बच्चों व युवाओं की प्रतिभागिता बढे बल्कि सभी को खेलने का मौका मिले, चाहे कोई परिवार से साधन संपन्न हो या साधनहीन। उन्होंने कहा कि अच्छे खिलाड़ियों का चयन करके खेल प्रशिक्षक उन्हें तैयार करें और खिलाड़ियों के साथ मेहनत करें ताकि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वो मेहनत मेडल के रूप में हमें वापिस मिले।
इस प्रथम एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कुल 459 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमें 321 पुरुष तथा 138 महिलाएं शामिल थी। यह प्रतियोगिता शनिवार को देर शाम तक चली। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वी उमाशंकर के साथ विजेता खिलाड़ियों को मेडल तथा प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके इनाम की राशि सीधे उनके बैंक खाते में डाल दी गई। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को ₹3000, द्वितीय को ₹2000 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को ₹1000 की राशि इनाम स्वरुप दी गई।
प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में अक्षय तथा महिला वर्ग में अंजलि सबसे तेज धावक रहे, इन खिलाड़ियों ने अपने अपने वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुषों की सौ मीटर दौड़ में लोकेश द्वितीय रहे जबकि सूरज को तीसरा स्थान मिला। इसी प्रकार, महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ में दूसरे स्थान पर शिखा रही और मनीषा को तीसरा स्थान मिला।
पुरुष वर्ग की 400 मीटर दौड़ में सुनील प्रथम, जयवीर द्वितीय तथा आनंद तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में बॉबी प्रथम, हितेश द्वितीय और रवि कुमार तीसरे स्थान पर रहे। पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में रितेश प्रथम, यासीन द्वितीय तथा अजय वर्मा तृतीय रहे। पुरुषों की ही हाई जंप में मोनू राघव प्रथम, विक्रांत द्वितीय तथा साहिल तृतीय रहे। जैवलिन थ्रो में सुनील प्रथम, सागर द्वितीय तथा मोनू राघव तृतीय रहे। शॉट पुट अर्थात गोला फेंक में अमित सोलंकी प्रथम, राजकुमार द्वितीय तथा सचिन यादव तृतीय रहे और डिस्कस थ्रो में मनदीप कुमार प्रथम, राजकुमार द्वितीय तथा सचिन यादव तृतीय रहे।
महिला वर्ग कि 400 मीटर दौड़ में प्रीति प्रथम, दिशा द्वितीय तथा सोनाली तृतीय रहे और 1500 मीटर दौड़ में दिशा प्रथम, प्रियंका द्वितीय तथा मोनिका तृतीय रहे। महिलाओं की हाई जंप प्रतियोगिता में प्रतिभा प्रथम, अंजलि द्वितीय तथा कनिका तीसरे स्थान पर रहे और गोला फेंक प्रतियोगिता में राज यादव प्रथम, श्वेता द्वितीय तथा अनीता नेहरा तीसरे स्थान पर रही।
समापन समारोह में उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने विधिवत इस प्रतियोगिता के समापन की घोषणा भी की। इस अवसर पर जीएमडीए के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक गर्ग व अलका चौधरी, स्टेडियम प्रबंधक सुखबीर सिंह, अधीक्षण अभियंता जितेंद्र मित्तल, कंसलटेंट आर के बहुगुणा, एथलेटिक्स कोच राजकुमारी यादव सहित कई कोच तथा खेल प्रेमी उपस्थित थे।