चंदीगढ बार के आठवीं बार प्रधान बने अनमोल रतन के रिसेप्शन में मेवात से जायेंगे दर्जनों वकील

Font Size

अनमोल रतन सिद्धु के बेटे सुमीर सिद्धू की शादी के कार्ड मेंवात में बटें 

 

यूनुस अलवी

 
मेवात :  पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट बार के आठ बार अध्यक्ष एंव बार कॉसिल के चेयरमैन रहे अनमोल सिद्धु के बेटे की शादी के कार्ड मेंवात में भी बांटे जा रहे हैं। पंचात एंव हरियाणा हाईकोर्ट के ऐडवोकेट नफीस रूपडिया नूंह, पुन्हाना और फिरोजपुर झिकरा के वकीलों से मुलाकात कर सुमीर सिद्धू की 29 अप्रैल की चंदीगढ में होने वाली शादी का निमंत्रण पत्र दिया। ऐडवेकेट नफीस अहमद का कहना है कि पंजाब एंव हरियाणा बार एसोसिएशन के प्रधान अनमोल रतन का भले ही मेवात से कोई ताल्लुक ना हो लेकिन उन्होने हमेशा ही मेवाती वकीलों का साथ दिया है। अनमोल रतन की मेवात के लोगों से मोहब्बत को देखते हुऐ मेवात से दो दर्जन से अधिक चंदीगढ शादी में शामिल होने का ऐडवोकेट नफीस रूपडिया को आश्वासन दिया है। मेवात के वकीलों में अनमोल के बेटे की शादी में शामिल होने का काफी उत्साह हे 
  इस मौके पर मेवात के पूर्व बार प्रधान ताहिर रूपडिया, खलील अहमद ऐडवोकेट, सरफराज ऐडवोकेट,  सलीम ऐडवोकेट चंदेनी, मुनफेद, अफजल, तालीम और आजम सभी हाईकोर्ट के ऐडवोकेट मौजूद थे।

You cannot copy content of this page