भाजपा कार्यालय नहीं सिलोखरा का विकास चाहिए : डा. मुकेश शर्मा

Font Size

निर्माण स्थल पर धरना देंगे सिलोखरा के नागरिक

किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा शिलान्यास

विकास की मांग को ठुकरा रहा शासन व प्रशासन

गुडग़ांव, 22 अप्रैल: सिलोखरा में भाजपा कार्यालय के निर्माण के शिलान्यास के विरोध में रविवार को गांव के नागरिकोंं की पंचायत हुई जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि सोमवार को 7 बजे सिलोखरा में होने वाले भाजपा कार्यालय के शिलान्यास का पुरजोर विरोध किया जाएगा। पंचायत में नागरिकों ने कहा कि शिलान्यास से एक घंटे पूर्व सुबह 6 बजे ही सिलोखरा सहित 360 गांवों के मौजिज लोग शिलान्यास स्थल पर मौजूद रहेंगे और धरना शुरु किया जाएगा। अगर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता वहां जबरन शिलान्यास का प्रयास करते हैं तो इसे सरकार का जनता के प्रति तानाशाही रवैया करार देते हुए प्रबल विरोध किया जाएगा।

महापंचायत को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता व कांग्रेस कमेटी हरियाणा के प्रदेश सचिव डा. मुकेश शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा सिलोखरा के विकास की मांग को दरकिनार कर यहां के नागरिकों सहित 360 गांवों के लोगों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। इसे हम कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सिलोखरा सहित पूरे 360 गांवों की हुई महापचंायत में निर्णय लिया गया था कि सिलोखरा की पंचायती जमीन का प्रयोग केवल गांव के विकास में किया जाएगा। इसके बावजूद भाजपा द्वारा वहां पार्टी कार्यालय का निर्माण पौराणिक तालाब पर करने की योजना बनाई गई। जब नागरिकों द्वारा इसका विरोध किया गया तो तालाब की जमीन से भाजपा कार्यालय शिफ्ट भी किया गया तो सिलोखरा में ही। यह जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ है।

 

डा. मुकेश शर्मा ने कहा कि किसी भी सरकार का नैतिक कर्तव्य बनता है कि पहले आम जनता की बात सुने और उनकी मांगों को पूरा करे लेकिन भाजपा सरकार द्वारा जनता की जायज मांगों को ठुकरा कर वहां जबरन भाजपा कार्यालय बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यह जनता के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि रविवार को हुई महापंचायत में पूरा गांव पूरी एकजुटता के साथ मोजूद रहा और निर्णय लिया गया कि हम उक्त जमीन पर क्रमवार तब तक धरना देते रहेंगे जब तक स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के तहत सिलोखरा में तालाब और सामुदायिक भवन का निर्माण कराने के साथ बाालिका विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खेल स्टेडियम, तीर्थ स्थल मंदिर, चौपाल आदि का भी निर्माण शुरु नहीं किया जाता है।

 

डा. मुकेश शर्मा ने जिला शासन और प्रशासन को आगाह करते हुए चेतावनी दी कि अगर वहां जबरन भाजपा कार्यालय का शिलान्यास करने का प्रयास किया गया तो जनभावनाएं भड़क सकती हैं और इसके लिए पूरी तरह से शासन और प्रशासन जिम्मेदार होगा। डा. शर्मा ने ग्रामीणों की तरफ से मांग रखी कि भाजपा कार्यालय का शिलान्यास कराने की बजाय उसी वक्त सिलोखरा में तालाब और सामुदायिक भवन के निर्माण का शिलान्यास किया जाए। पंचायत के दौरान ओमप्रकाश शर्मा सरपंच, सतीश कुमार, सूबे सिंह बोहरा, प्रवीन शर्मा एडवोकेट, वेदराम, रामपत यादव, नीलू यादव, अजीत सिंह, विजय पाल, सुभाष चंद्र, सोनू, पंकज, दीपक शर्मा, शेरु, धर्मवीर शर्मा, चंद्रभान सैनी, प्रवेश शर्मा, मदन शर्मा, श्रीपाल शर्मा, ईश्वर शर्मा, राजेश शर्मा, मोनू शर्मा, राधेश्याम शर्मा, देवीराम यादव, देवीराम शर्मा, राजेश शर्मा, शेर सिंह, नेतराम यादव, अशोक कुमार, सुंदर यादव, रणवीर यादव, रमेश शर्मा, मनीष शर्मा, सुभम शर्मा, देवीराम, अमर सिंह सैनी, दीपचंद शर्मा, सोमदत्त शर्मा, राजेन्द्र भारद्वाज, चरण सिंह, मीर सिंह सैनी, रामे सैनी, काले चौकीदार आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page