बिसरू गांव में उज्जवला दिवस, 34 महिलाओं को मुफ्त गैस कनैक्शन देकर किया गया सम्मान

Font Size

: कार्यक्रम में हज कमेटी के चेयरमैन औरंगजेब व इंडियन आयल कारपोरेशन के डीजीएम अनिरूद्ध मुखर्जी ने  रहे मुख्यातिथि

यूनुस अलवी

 
मेवात  :पुनहाना के गांव बिसरू में शुक्रवार को उज्जवला दिवस मनाया गया। योजना के तहत पुन्हाना इंडेन गैस एजेंसी द्वारा 34 बीपीएल परिवार के महिलाओं को मुफ्त गैस कनैक्शन देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में हज कमेटी के चेयरमैन औरंगजेब व इंडियन आयल कारर्पोशन  असौटी के डीजीएम अनीरूद्ध मुखर्जी ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान महिलाओं को गैस बचाने के उपाय से लेकर उन्हें योजना की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पहुंचने पर चेयरमैन औरंगजेब व अनीरूद्ध मुखर्जी को एजेंसी के प्रबंध निदेशक राव नारायण सिंह व मैनेजर हरीश कुमार द्वारा फूल भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
इस मौके पर हरियाणा हज कमेठी के चेयरमैन औरंगजेब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई उज्जवला योजना के तहत एससी, एसटी व अन्तोदय परिवार से संबंध रखने वाली महिलाओं का सम्मान करते हुए उन्हें मुफ्त गैस कनैक्शन दिए जा रहे हैं। योजना के तहत देश को धूंआ मुक्त बनाया जा रहा है। जिससे महिलाओं को चुल्हें से निकलने वाले धूंए से होने वाली बीमारियों से बचाने के वायु प्रदूषण में भी कमी लाई जा रही है। इसके साथ ही महिलाएं गैस से बचने वाले समय को अन्य कार्यों में प्रयोग कर सकती हैं। भाजपा सरकार ने इस योजना के तहत देश में 8 करोड बीपीएल परिवारों को गैस कनैक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। करीब चार करोड परिवारों को गैस कनैक्शन मुफ्त दिए जा चुके हैं। 
   गैस एजेंसी के प्रबंध निदेशक नारायण सिंह ने कहा कि योजना के तहत पुन्हाना से लगते सभी गांवों के बीपीएल परिवार के लोगों को मुफ्त में गैस कनैक्शन दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही महिलाओं को गैस बचाने के तरीके  बताने के साथ ही सुरक्षा के उपाय भी बताए जा रहे हैं। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष राकेश कंसल व नरेंद्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष टीपर चंद गर्ग, कमल प्रकाश सैनी, कमला सुपरवाईजर, सुभाष भारद्वाज, तैयब सरपंच सहित मैनेजर हरीश व उमेश आदि लोग मौजूद थे।

You cannot copy content of this page