सीएम मनोहर लाल ने विकास कार्यों में अनियमितता बरतने के आरोप में किया निलंबित
क्षेत्र की जनता ने अनियमितता बरतने की शिकायत की थी
चंडीगढ़ स्थित आवास पर जनता दरबार में शिकायत लेकर पहुंचे थे लोग
चंडीगढ, 19 अप्रैल : नगर पालिका नूंह में विकास कार्यों में अनियमितता बरतने वाले तत्कालीन पालिका सचिव, पालिका अभियंता तथा कनिष्ठ अभियंता को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के एक-एक पाई के सदुपयोग की व्यवस्था की जा रही है, जो भी विकास कार्यो में कोताही करेगा, उस कर्मचारी, अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
वीरवार को अपने आवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता दरबार लगाया तथा प्रदेश भर से आए नागरिक, संगठनों की परेशानियों को सुनते हुए उनका निदान किया। नगर पालिका नूंह में विकास कार्यो में कोताही बरतने की क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा शिकायत की गई। नूंह से आए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वार्ड तीन में एक काम के एवज में 2 लाख 26 हजार रूपए के चेक काट दिए गए, जबकि मौके पर एक ईंट नहीं लगी हुई थी। ऐसे ही 4 लाख 90 हजार रूपए अवैध क्षेत्र में मिट्टी डालने के लिए ठेकेदार को जारी किए, इसमें 30 अप्रैल 2017 को हुई एसडीएम जांच में भी कोताही बरतने की पुष्टि हुई थी। ऐसे में पालिका में अधिकारी मिलीभगत करते हुए सरकारी राजस्व का नुकसान कर रहे हैं तथा सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तुरंत शहरी स्थानीय निकाय निदेशक को तत्कालीन नगर पालिका सचिव राकेश कादयान, पालिका अभियंता लक्ष्मीचंद राघव और कनिष्ठ अभियंता राजेश दलाल को निलंबित करने के आदेश जारी किए।
जनता दरबार में जींद जिला के छातर गांव के लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उनके गांव में बिना भेदभाव विकास कराने के लिए आभार जताया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को छातर में आने का निमंत्रण भी दिया, ताकि समान भाव से विकास कराने की उनकी नीयत और नीति का सम्मान किया जा सके। अलग-अलग जिलों से आए नागरिकों ने मुख्यमंत्री के सामने पीने के पानी की समस्या, श्मशान घाट निर्माण, गंदे पानी की निकासी के संबंध में अनुरोध किया, जिसपर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के जनता दरबार में हाल ही में हुई क्लर्क की भर्ती में चयनित कोसली के सतीश एवं अन्य क्षेत्रों से आए युवा मिले तथा पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज वर्तमान सरकार ने उन्हें जो अवसर योग्यता के आधार पर दिया है, वह इसकी एवज में अपने विभागों में दिल लगाकर आमजन की सेवा करेंगे तथा अपने कार्य में कोताही नहीं बरतेंगे। इस दौरान भिवानी, झज्जर, पंचकूला, हिसार, जींद जिला से भी अलग-अलग विषय पर नागरिक एवं प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का मकसद आम आदमी को योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंचाने का है, ताकि सुशासन की अवधारणा को मजबूत किया जा सके।
यह खबर भी पढ़ें : पीएम आवास योजना के तहत हरियाणा के 80 शहरों में 2.25 लाख लोगों को मिलेंगे घर
: https://thepublicworld.com/archives/31521