सीएम मनोहर लाल की प्रदेश के सभी डीसी के साथ बैठक

Font Size

20 अप्रैल को सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी योजनाओं की समीक्षा 

चंडीगढ़ , 19 अप्रैल:  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ 20 अप्रैल को सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में 3.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक करेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताते हुए कहा कि इस बैठक में जिलों में गेहूं खरीद संचालन, ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रगति की समीक्षा, गांवों में शमशान घाटों के निर्माण के बारे में प्रगति, अंत्योदय सेवा केंद्र योजना की समीक्षा, मानसून के दौरान बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारी, आने वाले गर्मियों के मौसम में पेयजल और बिजली आपूर्ति से निपटने की तैयारी और 21 अप्रैल, 2018 को जिलों में सिविल सर्विस दिवस उत्सव मनाने जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि राजस्व और आपदा प्रबंधन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले, बिजली, स्वास्थ्य, प्रशासनिक सुधार, लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण, विकास और पंचायत, सिंचाई और शहरी स्थानीय निकाय जैसे विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिव भी बैठक में भाग लेंगे ।

You cannot copy content of this page