व्यावसायिक भूखंडों के कलेक्टर रेट में भारी वृद्धि
सभी आवासीय कालोनियों एवं गांवों की जमीनों के कलेक्टर रेट में भी 15 प्रतिशत की वृद्धि
सोमवार से नए रेट से होगी रजिस्ट्री
गुरुग्राम : गुरुग्राम ज़िला में सोमवार 9 अप्रेल से प्लॉट व रजिस्ट्री के नए सर्कल रेट लागू होंगे । जाहिर है सोमवार से अब नए रेट से जमीनों की रजिस्ट्री होगी. जिला उपयुक्त की ओर से निर्धारित नए सर्कल रेट की सूचि ज़िला की वेबसाइट पर डाल दी गयी है. पिछले तीन वर्षों में इस बार जिले में जमीनों के कलेक्टर रेट सर्वाधिक बढाए गए हैं. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कलेक्टर रेट में 15 प्रतिशत तक की वृद्धि की गयी है. ओल्ड रेलवे रोड, न्यू रेलवे रोड, सदर बाजार, भूतेश्वर मंदिर, पटौदी चौक, न्यू कालोनी मोड़ से पटौदी चौक तक, जेल चौक, शमा रेस्टोरेंट के आस पास, दिल्ली रोड और महरोली रोड पर कमर्शियल जमीनों के कलेक्टर रेट 93 हजार रु प्रति स्कवायर गज निर्धारित किए गए हैं जबकि ओल्ड जुडिसिअल काम्प्लेक्स, मेजर अतुल कटारिया मार्ग सेक्टर 5 चौक तक , सेक्टर 5 चौक से रेलवे रोड चौक सेक्टर 9 के इलाके में भुख्नादों के कलेक्टर रेट अब 83 हजार रु प्रति वर्ग गज की सीमा में आ गए हैं. पूर्व में यह 70600 रु से लेकर अधिकतम 83 हजार रु के आसपास थे. इसी तरह सभी आवासीय कालोनियों एवं गांवों की जमीनों के कलेक्टर रेट भी बढाए गए हैं.
जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगर किसी को नए रेट पर हो आपत्ति है तो वह व्यक्ति लघु सचिवालय की दूसरी मंज़िल पर स्थित कमरा नम्बर 212 अथवा [email protected] पर अपनी लिखित आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
आवासीय कालोनियों के कलेक्टर रेट :
Rly Fatak to Daultabad with MC Area 8 -12000
4 Marla- 20000
Anand Garden- 12000
Arjun Nagar- 20000
Ashok Vihar- 30000
Bhim Garh Kheri – 12000
dayanand coloy – 17000
Old Dlf – 50,800
jacubpura – 30,000
jyoti park – 17000
kirti nagar – 20900
laxhman vihar- 20000
madanpuri – 17000
new colony – 33000
patel nagar – 50000
Rajendra park – 17000
Rajiv colony – 27000
rajiv Nagar – 17000
ratan garden – 40000
sheetla colony – 17000
New Palam Vihar – 17000
गुरुग्राम तहसील में बढाए गए कलेक्टर रेट की की पूरी सूचि देखने के लिए यहाँ क्लिक करें :
Collector rate Gurugram2018
हरसरू सब तहसील में बढाए गए कलेक्टर रेट की की पूरी सूचि देखने के लिए यहाँ क्लिक करें :
सोहना तहसील में बढाए गए कलेक्टर रेट की की पूरी सूचि देखने के लिए यहाँ क्लिक करें :
मानेसर तहसील में बढाए गए कलेक्टर रेट की की पूरी सूचि देखने के लिए यहाँ क्लिक करें :
पटौदी तहसील में बढाए गए कलेक्टर रेट की की पूरी सूचि देखने के लिए यहाँ क्लिक करें :
फर्रुखनगर तहसील में बढाए गए कलेक्टर रेट की की पूरी सूचि देखने के लिए यहाँ क्लिक करें :
Collector rate Farrukhnagar 2018
कादीपुर सब तहसील में बढाए गए कलेक्टर रेट की की पूरी सूचि देखने के लिए यहाँ क्लिक करें :
बादशाहपुर सब तहसील में बढाए गए कलेक्टर रेट की की पूरी सूचि देखने के लिए यहाँ क्लिक करें :