यूपी सरकार एवं राज्य भाजपा में फेरबदल के आसार
पीएम् ने कहा , जल्द दूर करें दलित सांसदों की नाराजगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दलित सांसदों की ओर से केंद्र सरकार और राज्य की योगी सरकार के काम काज सवाल उठाये जाने बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात दिल्ली में हुई है. संभव है कि इस मुलाकत में दलित सांसदों द्वारा उठाये गए मसले पर विचार किया गया . कुछ दिनों से दलितों के खिलाफ कथित अत्याचार से आहत होकर केंद्र और योगी सरकार के खिलाफ दलित सांसदों ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार की आलोचना की है। कहा जा रहा है कि पीएम ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और विचार विमर्श के लिए योगी आदित्यनाथ को दिल्ली तलब किया।
मिडिया में इस बात की चर्चा है कि पीएम मोदी से मुलाकात का असर जल्द ही दिखेगा. संभावना है कि योगी सरकार और यूपी बीजेपी में बड़ा फेरबदल हो । इस बात के कयास इस लिए लगाए जा रहे है क्योंकि सीएम योगी के अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी मोदी से मुलाकात की है। मिडिया की खबर के अनुसार दलित सांसदों की नाराजगी पर मोदी-योगी के बीच विस्तार से चर्चा हुयी है ।
खबर में यह दावा किया जा रहा है कि पीएम ने योगी को दलित सांसदों की नाराजगी को जल्द दूर करने की हिदायत दी है । गौरतलब है कि इटावा से भाजपा सांसद अशोक दोहरे, बहराइच सांसद सावित्रीबाई फुले, रॉबट्र्सगंज सांसद छोटेलाल खरवार और नगीना से सांसद यशवंत सिंह दलितों के साथ हुई घटनाओं पर राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ खुल कर सामने आ चुके हैं। बैठक में मोदी ने यूपी के सीएम से इस मसले को जल्द सुलझाने के लिए कहा है। इसी आलोक में योगी नाराज सांसदों से अलग से बातचीत के लिए बुला सकते हैं .
हालांकि, योगी आदित्यनाथ ने भाजपा सांसद के द्वारा लगाए गए दलित उत्पीडऩ के आरोपों को खारिज कर चुके हैं जबकि पार्टी के ही सांसद दोहरे ने अपने पत्र में दलितों को उनके घरों से बाहर निकालकर पीटने की शिकायत की है । योगी ने अपनी प्रतिक्रिया में स्पष्ट कर दिया है पुलिस द्वारा किसी भी बेगुनाह को नहीं फंसाया जा रहा। दलित समाज और उसके जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज करने के आरोपों को भी खारिज करते हुए सीएम योगी ने कहा है कि सरकार द्वारा किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है।