स्वर्ण जयंती समारोह के लिए जनसंपर्क अभियान

Font Size

 

गुरुग्राम :  हरियाणा के लोक र्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने 1 नवंबर (हरियाणा दिवस)पर गुडग़ांव के ताऊ देवीलाल खेल परिसर में आयोजित होने वाले हरियाणा स्वर्ण जयंती उत्सव के उद्घाटन समारोह की तैयारियों व आयोजन को सफल बनाने के लिए बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सपंर्क अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने आज विधानसभा क्षेत्र के 2 बड़े गांव व एक कस्बे का दौरा कर लोगों को स्वर्ण जयंती उत्सव के उद्घाटन समारोह में पहुंचने का न्यौता दिया।
लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज बादशाहपुर विधानसभा के गांव खैंटावास, सुल्तानपुर व फरूखनगर में दौरा करके पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों तथा आम जनता को बताया कि आगामी 1 नवंबर को हरियाणा राज्य अपने गठन के 50 वर्ष पूरे कर रहा है और उस दिन से हरियाणा स्वर्ण जयंती उत्सव मनाया जाएगा जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उन्होंने कहा कि उद्घाटन समारोह अनूठा होगा जिसमें लाईट एंड साऊंड शो के माध्यम से हरियाणा के 50 वर्षों की उपब्धियां व गौरव गाथा की प्रस्तुति दी जाएगी। इसमें दर्शकों के लिए सास्ंकृतिक कार्यक्रम, आतिशबाजी व वाटर लेजर शो आयोजित किया जाएगा तथा झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। इसी दिन प्रदेश सरकार द्वारा 50 नई जन-कल्याणकारी नीतियों की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुडग़ांव में कार्यक्रम तो बहुत होते रहते है लेकिन 1 नवंबर का कार्यक्रम इतना आक र्षक होगा कि जिलावासियों के लिए यादगार बन जाएगा, इसलिए इस कार्यक्रम को देखने और प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए अवश्य पहुंचे। दर्शकों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने जिला के गांव खैंटावास में गुडग़ंाव-वजीरपुर-फरूखनगर रोड़ से खैंटावास को जोडऩे वाली सडक़ की आधारशिला रखी। इसके अलावा उन्होंने गांव सुल्तानपुर में ग्राम सचिवालय का शिलान्यास किया और फरूखनगर के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को संबोधित किया।
राव नरबीर सिंह ने आज लगभग 65 लाख रूपए से पूरे होने वाली विकास परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में सभी 6 करम के रास्तों को पक्का करके सडक़ बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आम जनता की भावना की कदर करते हुए सभी विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का भरसक प्रयत्न कर रही है।
गांव सुल्तानपुर में जल्द ही बनेगी पीपीपी मॉडल पर आईटीआई
राव नरबीर सिंह ने फरूखनगर खंड के गांव सुल्तानपुर में ग्राम सचिवालय के शिलान्यास उपरांत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव सुल्तानपुर में राज्य का पहला पब्लिक-प्राईवेट-पार्टनरशिप(पीपीपी) आधारित औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र बनेगा। इस प्रशिक्षण केंद्र के बनने के बाद युवाओं को रोजगार के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। देश के नामचीन ऑटोमोबाईल उद्योगों के सहयोग से इस केंद्र का निर्माण करवाया जाएगा, ताकि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने वालें युवाओं को कैंपस प्लेसमेंट मिल सके।
गांव सुल्तानपुर के ग्रामीणों ने लोक निर्माण मंत्री के सामने गांव की मुख्य सडक़ को चौड़ा करने की मांग रखी, जिसपर उन्होंने कहा कि इस कार्य को मंजूर कर दिया गया है और इसके लिए 1.25 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने सडक़ को चौड़ा करने के लिए जमीन कीे डोनेशन डीड करके विभाग को नहीं दी है, इसलिए इस सडक़ का काम रूका हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आपसी पार्टीबाजी को छोडक़र गांव के विकास में भागीदार बनें।
मिलेनियम सिटी, साइबर सिटी के बाद अब एजुकेशन सिटी के नाम से भी जाना जाएगा गुडग़ांव।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुडग़ंाव के युवा लंबे समय से गुडग़ांव में विश्वविद्यालय की मांग कर रहे थे, लेकिन पिछली सभी प्रदेश सरकारों ने युवाओं की इस मांग को नज़रअंदाज किया। वर्तमान की भाजपा सरकार ने युवाओं की इस मांग को पूरा करते हुए गुडग़ांव में विश्वविद्यालय मंजूर कर दिया है। इस विश्वविद्यालय के निर्माण के बाद गुडग़ांव एजुकेशन सिटी के नाम से जाना जाएगा।
ब्लॉक समिति के सदस्यों को जल्द ही मिलेगी ग्रांट।
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय फरूखनगर में बैठक के दौरान पंच, सरपंच व ब्लॅाक समिति के सदस्यों द्वारा मांग की गई कि उन्हें गांवों में विकास कार्य करवाने के लिए समय पर ग्रांट दिलवाई जाएं ताकि समयबद्ध तरीके से विकास हो सके। इस पर लोक निर्माण मंत्री ने उन्हें विश्वास दिलाया कि जल्द ही विकास कार्यों के लिए बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्योंे के लिए 15 करोड़ रूपए का बजट मंजूर हुआ है।
इस अवसर पर उनके साथ पटौदी के एसडीएम रविंद्र यादव, बादशाहपुर विधानसभा निगरानी कमेटी के अध्यक्ष अजीत यादव, ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन सरजीत सिंह, खैंटावास के पूर्व सरपंच बिरेंद्र यादव, नंबरदार वेद सिंह, मास्टर जयद्रथ, महेंद्र एडवोकेट, मलखान सिंह, निहाल सिंह, प्रकाश चौहान,हरिसिंह,परसराम,सुल्तानपुर के सरपंच राकेश कुमार, राकेश प्रधान व संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page