कस्टम ने रक्सौल में बरामद किया 3 करोड़ का हशीस

Font Size

पांच वर्षों में सबसे बड़ी बरामदगी

रक्सौल: रक्सौल में 3 करोड़ का हशीस शनिवार को बरामद हुआ है। यह हशीस तस्करी कर नेपाल से लाया गया था। रक्सौल कस्टम ने गुप्त सुचना के आधार पर शहर के अहिरवाटोला से लगे रेलवे पुल के पास से यह बरामदगी की।नेपाल से तस्करी कर लाये गये 30 किलो हशीस बरामद किया है। छापेमारी की भनक लगते हीं तस्कर फरार हो गये।

कस्टम उपायुक्त आर के सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया की छापामारी गुप्त सूचना पर हुई। बताया कि पिछले पांच वर्षों में यह सबसे बड़ी रिकवरी है। उन्होंने कहा की रक्सौल कस्टम द्वारा अब तक तस्करी की वस्तुओं की बरामदगी के मामले में पूरे जोन में सबसे अव्वल है।

यहां बता दें कि पिछले दो महीने के अंदर कस्टम ने दो बार में कुल 9 किलो चरस बरामद की थी। जबकि आदापुर में एसएसबी ने भी तीन किलो चरस बरामद की थी।

छापेमारी दल में आर के ठाकुर, आर के श्रीवास्तव,आर एन पाठक ,आफताब आलम,सभी सुपरिटेंडेंट और संजय कुमार, पवन कुमार, भरत कुमार,अभिषेक कमल,एस बी सिंह, फारूक रहमान,सभी इंस्पेक्टर, सदन कुमार मधुकर,सुरेश कुमार हवलदार शामिल थे।

You cannot copy content of this page