Font Size
भाजपा कार्यकर्ता लेनिन, अंबेडकर और महात्मा गांधी की मूर्तियां तोडक़र देश में
साम्प्रदायिक का माहौल पैदा कर रहे हैं : सुशील गुप्ता
यूनुस अलवी
मेवात : मेवात एजुकेशनल सोशल एंड कल्चरल आर्गेनाइजेशन (मेस्को) द्वारा शुक्रवार को नूंह में संगेबुनियाद समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सांसद धर्मबीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि और आमदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे वहीं समारोह की अध्यक्षता मेव पंचायत अलवर के सदर शेर मोहम्मद ने की। उनके अलावा कई नामी हस्तियों ने भाग लिया। इस मौके पर अलिफ इंटरनेश्नल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, भाषण और संस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं अलिफ इंटरनेशनल स्कूल के नाम से इस्लामिक-अरेबिक उर्दू इंग्लिश मीडियम स्कूल की बुनियाद रखी। सांसद धर्मबीर सिंह और सांसद सुशील गुप्ता ने होनहार और कलाकार बच्चों का प्रसंसी पत्र और मोमेनटों लेकर सम्मानित किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुऐ भारतीय जनता पार्टी के सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि त्रिपुरा आदि जगह पर मूर्ति तोडने और आगजनी जैसी घटनाओं से उनकी पार्टी का कोई संबंध नहीं है बल्कि ऐसी घटनाओं की कोई भी पार्टी समर्थन नहीं कर सकती। उन्होंने कहा भारत देश किसी एक जाति का नहीं है बल्कि बहू जातियों का मिश्रण है जिसमें कुछ ऐसे लोग होते हैं जो अमन नहीं चहाते। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सबसे ईमानदार बताया और कहा उन पर अभी तक एक भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं। वही उन्होंने कहा कि अभी तक भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा गेस्ट टीचर व आंगनवाड़ी सहित आदि कर्मचारियों से भाजपा पार्टी द्वारा चुनाव से पहले पक्का करने के किए गए वादे पर पूछे गए सवाल पर कहा कि परमानेंट धक्के से नहीं होते बल्कि इसकी प्रक्रिया होती हैं कई बार मामले अदालत चले जाने से सरकार चाह कर भी कुछ नहीं कर सकती। उन्होने उन्होने कहा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है इसलिए धरना प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को उम्मीद रखनी चाहिए। दिल्ली में आम आदमी के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री और भाजपा पर परेशान करने के लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देने के बजाऐ मजाकिया लहजे में कहा कि यहा सब आम है कोई खास नही है। सांसद धर्मबीर सिंह ने दोहराया कि वह इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं बल्कि तौशाम से विधानसभा का चुनाव लडना चाहेगें। सांसद ने स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गऐ प्रोग्र्रामों की जमकर तारीफ की।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है। त्रिपुरा में जीत के जश्र के पहले ही दिन किसानों के मसीहा लेनिन की मूर्ति को तोडकर दिखा भी दिया है। भाजपा सरकार अगर किसान विरोधी नहीं हैं तो अभी तक स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू क्यों नहीं किया। भाजपा सरकार में किसानों को खाद-बीज थानों में मिल रहा है। किसान आत्म हत्याऐं कर रहे हैं।
अपने आप को देश का चौकीदार करने वाला प्रधान मंत्री चुप बेठा है और देश का पैसा लूटकर विदेशों की तिजोरियों में जा रहा है।
आज देश में अजारक्ता का माहौल हैं । अंबेडकर और महात्मां गांधी की मूर्तियां तोडक़र देश में एक संप्रदायिक्ता का माहौल पैदा किया जा रहा है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि विपक्ष के सवालों का जवाब देने के बजाय खुद ही संसद को चलने नहीं देते। उन्होंने कहा दुनिया में भारत भ्रष्टाचार में एक नंबर पर पहुंच गया है देश और प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।
सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार को शिक्षा-चिक्तिसा से कोई लेना देना नहीं हैं। दिल्ली की सरकार ने शिक्षा के लिए अपने बजट में 24 फ़ीसदी रखा है जबकि हरियाणा सरकार का शिक्षा के लिए मात्र 9 फ़ीसदी रखा है जिसे पूरा खर्च भी नहीं कर पाते। हरियाणा में कई-कई किलोमीटर दूर तक ना स्कूल है ना अस्पताल है। उन्होने दावा किया कि इस बार आम आदमी पार्टी हरियाणा में जोर-शोर से चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाने पर हर जिले का बराबर का विकास कराया जाएगा। मेवात की मुख्य मांगे यूनिवर्सिटी, रेल और मेवात कैनाल की मांगों को पूरा किया जाऐगा। सांसद गुप्ता ने कहा कि सभी सरकारों ने मेवात के विकास पर कभी ध्यान नहीं दिया बल्कि यहां की हर सरकारों ने पिछाडऩे का काम किया है।
इस मौके पर अलिफ इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर रमज़ान चौधरी, नुसरत जहां, मोहम्मद याहया सैफ़ी जाकिर प्रधान बार, उमर मोहम्मद सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद थे।