सर छोटू राम भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह
भारतीय कम्पनी सैक्रेटरी संस्थान के गुडग़ांव भाग द्वारा आयोजित
गुडग़ांव, 9 मार्च। महिलाओं के साथ आये दिन होती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ऐसे आपराधिक तत्वों के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने की आवश्यकता है। यह कहना है वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व आईआरएस अनुराग बख्शी का।
यह बात बख्शी ने कल शाम सैक्टर-32 गुरूग्राम स्थत सर छोटू राम भवन में भारतीय कम्पनी सैक्रेटरी संस्थान के गुडग़ांव भाग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में अपने सम्बोधन में कही। बख्शी ने कहा कि अच्छी बात ये है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार इन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है जिसमें 12 वर्ष से कम उम्र की बच्ची के साथ बलात्कार के दोषी को फांसी या आजीवन कारावास का कानून बनाने का प्रस्ताव है। महाकवि तुलसी के बोल भय बिन प्रति न होई गोसाई का हवाला देते हुए बख्शी ने कहा कि वो स्वयं इस प्रकार के अपराधों को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए बलात्कार के दोषियों को फांसी देने के पक्षधर हैं। हालांकि वो इस बात को भी स्वीकारते हैं कि शिक्षा, संस्कार और मानसिक सोच में बदलाव भी इस वृत्ति को रोकने के दूरगामी उपाय है।
अपने सम्बोधन में मंच पर विराजमान अपने-अपने कार्य क्षेत्र में अपना नाम और पहचान काबिज कर चुकी महिलाओं को रोल मॉडल बताते हुए बख्शी ने कहा कि यह हर्ष और गौरव की बात है कि आज विश्व के मानचित्र पर तेजी से उभरते महानगर गुरूग्राम की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती मधु आजाद है और यह नहीं, वरिष्ठ उपमहापौर श्रीमती प्रमिला कबलाना और उप महापौर श्रीमती सुनीता यादव सभी महिलाऐं हैं जिन्होंने गुरूग्राम के विकास और सुरक्षा की जिम्मेवारी अपने कंधों पर ले रखी है।
केंद्र सरकार में भी देश की विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन और किसी जमाने में लोकप्रिय टी वी सीरियल की तुलसी श्रीमती स्मृति इरानी आज देश की कपड़ा और सूचना प्रसारण मंत्री है।
बख्शी ने कहा हाल ही में हरियाणा की बेटियों ने देश में नहीं दुनियों में हमारा नाम रोशन किया है। इसमें 16 वर्षीय मनु भाकर जिसने अभी अभी विश्व खेलों में दो स्वर्ण पदक जीते। मिस वल्र्ड के खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर बैडमिंटन में अनेकों खिताब जीतने वाली साइना नेहवाल और ओलंपिक खेल में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक शामिल है। इन सबने अपने-अपने क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर करोड़ों बहनों बेटियों को प्रेरित किया है।
बख्शी ने कहा आज गुरूग्राम में सैंकड़ों बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में हजारों महिलाऐं दिन रात काम कर रही है और पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लिंग भेद जैसी वृत्ति को इतिहास के पन्नो में दफन करने का काम कर रही है।
बख्शी ने कहा इसका अर्थ यह नहीं कि सब कुछ ठीक है। समाज में आज भी अनेकों विसंगतियां हैं जो महिलाओं के जीवन को असुरक्षित करती है। भ्रूण हत्या, ऑनरकिलिंग खाप पंचायतों के मनमाने रीति रिवाज, कुपोषण जैसी समस्याओं से लड़ाई जारी है। मेवात में अधिक गर्भ धारण की समस्या को लेकर 70 प्रतिशत से भी अधिक महिलाओं में खून की कमी है। लिंग के अनुपात में कभी हरियाणा की स्थिति देश में शर्मनाक थी लेकिन आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही सरकार की नीतियों की बदौलत इस स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है और फरवरी मास में गुरूग्राम में ये अनुपात 1000/970 दर्ज किया गया जबकि वर्ष 2017 में यह अनुपात 1000/900 के आसपास था। आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम में शानदार प्रदर्शन के लिए सोनीपत को देश के 10 शीर्ष जिलों में शामिल किया गया है। अंत में बख्शी ने कहा कि अच्छी शिक्षा परिवार में संस्कार प्रभावी कानून और सोच में बदलाव ही इन समस्याओं का स्थाई हल है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद, उपमहापौर सुनीता यादव, कम्पनी सैक्रेटरी संस्थान गुरूग्राम इकाई के प्रधान विनय शुक्ला, पूर्व प्रधान धनंजय शुक्ला, श्रीमती विजया सम्पत, डा. बबीता निहाल, श्रीमती अमीना शेरवानी, श्रीमती संगीता बहल, श्रीमती दिव्या टंडन सहित अनेकों कम्पनी सैक्रेटरी, चार्टड एकाउंटेड मौजूद थे।