मुगल गार्डन आम लोगों के लिए 6 मार्च तक ही खुला रहेगा

Font Size

नई दिल्ली : मुगल गार्डन 06 मार्च, 2018 तक आम जनता के लिए सुबह 09.30 बजे से शाम 04.00 बजे तक खुला रहेगा। 02 मार्च, 2018 होली के उपलक्ष्य में मुगल गार्डन आम जनता के लिए बंद रहेगा।

राष्ट्रपति भवन में 10 से 11 मार्च, 2018 तक अंतर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा गठबंधन शिखर सम्मेलन आयोजन के कारण पूर्व में निर्धारित तिथि से पहले मुगल गार्डन को आम जनता के दर्शनों के लिए बंद किया जा रहा है।

आम जनता के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति संपदा के गेट संख्या 35 से होगी,जहां नॉर्थ एवेन्यू राष्ट्रपति भवन की सीमा से मिलती है।

मुगल गार्डन 07 मार्च, 2018 को 09.30 बजे से शाम 04.00 बजे तक खुला किसानों, दिव्यांगों, रक्षा/अर्ध सैन्य बलों तथा दिल्ली पुलिस कर्मियों जैसे विशेष दर्शक वर्ग के लिए खुला रहेगा। इनके लिए प्रवेश और निकास गेट संख्या35 से होगा।

स्पर्श और सुगंधीय उद्यान 07 मार्च, 2018 को 1100 बजे से 1600बजे तक दृष्टि बाधित लोगों के लिए खुला रहेगा। प्रवेश और निकास चर्च रोड (नॉर्थ एवेन्यू से आगे) स्थित गेट संख्या 12 से होगा।

 

यह खबर भी पढ़ें :     ऑटो ड्राइवर की बेटी पूनम टोडी ने पीसीएस-ज्यूडिशियल परीक्षा में टॉप किया

: https://thepublicworld.com/archives/29325

 

यह खबर भी पढ़ें : भारत दहशतगर्द से निपटने में सक्षम : नरेन्द्र मोदी

: https://thepublicworld.com/archives/29326

 

यह खबर भी पढ़ें : अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल ने रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोला, सड़कों पर प्रदर्शन की दी धमकी

: https://thepublicworld.com/archives/29350 

You cannot copy content of this page