कहा कांग्रेस में देशभक्ति पर राहुल भक्ति भारी
नई दिल्ली : सर्जिकल स्ट्राइक इस देश के राजनीतिक आकाश पर इस कदर छा गई है कि इसने राष्ट्र हित के अन्य मुद्दे को दरकिनार कर दिया है. इस मामले में कांग्रेस भाजपा में शुरू तू तू मैं मैं की लड़ाई अब इस कदर बदतर हो गयी है कि कांग्रेस ही अब पाकिस्तान को वो सारे साजो सामान मुहैया कराने लगी है जो उसे भारत के खिलाफ उबरने के लिए चाहिए. कांग्रेस की अनैतिक व अनर्गल भाषा का केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेस कर करारा जवाब दिया. उन्होंने कपिल सिब्बल के बयान को शर्मनाक व पाकिस्तान को मदद करने वाला बताया . उन्होंने कहा कि कांग्रेस में देशभक्ति पर राहुल भक्ति भारी है। राहुल के बयान से कांग्रेस को भारी नुकसान होगा इसलिए सिब्बल ने उसे डिफेंड करने के लिए तथ्यहीन बातें की.
उन्होंने कहा कि आज सिब्बल के बयान से सबसे अधिक पाकिस्तान कि आई एस आई खुस होगी. उन्होंने पकिस्तान को एक ऐसा हथियार दे दिया जिसका वह बेजा इस्तेमाल करेगा. केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के बयान और उस पर कांग्रेस के स्टैंड को आड़े हाथ लिया और कहा कि कांग्रेस पर देशभक्ति से ज्यादा राहुल भक्ति भारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए राहुल का बचाव देश के बचाव से ज्यादा जरूरी है। रविशंकर प्रसाद ने कपिल सिब्बल के बयान को कांग्रेस का अहंकार बताया। कपिल सिब्बल के इस बयान पर कि भाजपा ने जैश-ए-मोहम्मद को जन्म दिया है प्रसाद ने जमकर भड़ास निकाली।
कांग्रेस पार्टी बहुत नीचे गिर चुकी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आतंकवादी संगठन को बड़ा हथियार दे दिया कि भारत ने जैश-ए-मोहम्मद को बनाया है. उनके शब्दों में राहुल के बचाव में कांग्रेस पार्टी बहुत नीचे गिर चुकी है। उल्लेखनीय है शुक्रवार को ही कपिल सिब्बल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘जैश ए मोहम्मद को तो भाजपा ने ही खड़ा किया। कौन थे जो मसूद अजहर को कंधार छोड़कर आए थे। इनके विदेशमंत्री तो मसूद अजहर को छोड़ने कंधार गए थे।
कपिल सिब्बल ने अमित शाह पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि इस कैंसर को खत्म करना चाहिए। जैश-ए-मोहम्म्मद को भाजपा ने पैदा किया है। मसूद अजहर को भाजपा ने पैदा किया है। आज कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं जो पिछले साठ सालों से जवानों के साथ खड़ी है।