छोटे परदे पर मेवात के इमरान खान ने मचाया धमाल

Font Size

: अब तक दो दर्जन से अधिक टीवी सीरियलों में कर चुके हैं काम

: नेशनल चैनल पर हर रोज 3 से 3:30 तक दिखाऐ जा रहे एक लक्ष्य सीरियल में

  इमरान मुख्य किरदार में हैं

 

यूनुस अलवी

छोटे परदे पर मेवात के इमरान खान ने मचाया धमाल 2मेवात :  मेवात के छोरों ने अब बुम्बई की मायानगरी में भी अपना धमाल मचाना शुरू कर दिया है। मेवात जिला के छोटे गांव केराका के एक किसान के घर में पैदा हुऐ इमरान खान ने छोटे परदे पर धमाकेदारी इंट्रीं से अपनी पकड मजबूत कर ली है। मेवात के लोगों को उम्मीद है कि एक दिन इमरान खां वोलीवुड में भी अपना नाम रौशन करेगा। नेश्रल चैनल पर दोपहर तीन से साडे तीन बजे दिखाऐ जानेे वाले एक लक्ष्य सीरियल में इमरान एक लीड रोल कर रहा है। इमरान की इस कामयाबी से जहां उसके मां-बाप काफी उत्साहित हैं युवा भी फूले नहीं
समा रहे हैं।  कहतें हैं अगर इंसान अपने मन से कुछ करने की ठान ले तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है। ऐसा ही उदाहरण इमरान ने पैश किया है। अपने हौसले और जज्बात को कायम रख बुलंदियों पर पहुंचने वाला इमरान मायानगरी में अपना
जलवा लगातार दिखा रहा है।

 सीरियल में इमरान का नाम एजाज है। जो सांसद (एमपी) का बेटा है। एजाज की पहली पत्नी जैनब को आतंकवादियों ने मार दिया। जिसके बाद एजाज उसकी यादों में खोया रहता है। जैनब की तस्वीर को देख एजाज उससे बातें करता रहता है। बेटे के हालात को देखते हुए पिता रमजान उसकी दूसरी शादी करवाना चाहता है। जिस लडक़ी से एजाज की दूसरी शादी करवाना चाहते हैं वो एक सीबीआई
आफिसर है। अब तक एक दर्जन से अधिक सीरियलों में काम करने पर इमरान को दूसरी बार मुस्लिम लडक़े का किरदार निभाने को मिला है। जिसमें वह एक शरीफ, ईमानदार, व शर्मिला लडक़ा दर्शाया गया है। एक लक्ष्य का अंत क्या है इसका तो अभी तक खुद इमरान खान को भी पता नहीं हैं लेकिन उसका पिता एमपी है, जिसकी वजह से एक सीबीआई ऑफिसर ने उसका राज जानने के लिये इमरान से शादी
की है।
 इमरान ने हमारे संवाददाता को फोन पर बताया कि एक लक्ष्य सीरियल में उसका मुख्य किरदार है। इसकी हीरेईन गीतांजलि हैं जो टीवी इंस्ट्री की जानी मानी कलाकर है। गीतांजलि अब तक रंग रसिया, डोर, बालिका वधु सहित कई बडे सीरियलों में काम कर चुकी।

किन-किन सीीियलों में कर चुके हैं काम  इससे पहले इमरान जोधा अकबर, दिया और बाती हम, क़बूल हैं, चंद्र नंदिनी ,सावधान इंडिया सीआईडी ,क्राइम पेट्रोल, ससुराल सिमर का,तारक मेहता का उल्टा चश्मा,प्रीतम प्यारे और वो, बेहद ,ये है मोहब्बतें ,पवित्र बंधन
,बढ़ो बहु ,फियर फाइल्स जैसे देश के 30 से ऊपर प्रमुख धारावाहिकों में अच्छे अच्छे किरदार निभा चुके हैं।

काफी तरह के किरदार किये –

इंस्पेक्टर ,वकील,डॉक्टर, टपोरी, गुंडा, देसी जाठ ,बंगाली बाबू , गरीब निर्धन व्यक्ति, सुरक्षा मंत्री ,रॉ ऑफिसर ,पंडित,मोलवी , बार टेंडर
,ड्राइवर ,कोतवाल ,कॉलेज स्टूडेंट व लेक्चरर तक के करीब 30 से ऊपर किरदार निभा चुका है।

इमरान खान ने बताया कि उसने  5 साल पहले मेवात से  मुंबई एक्टर बनने का सपना लेकर आया था। शुरवाती 2 साल तक काम नहीं मिला ,लखनऊ व मुंबई में थिएटर किया ,लुखनऊ व मुम्बई में काफी स्टेज शोज के लिए सम्मान मिला ,एक्टिंग गुरु श्री राजेन्द्र तिवारी जी ने अभिनय सिखाया जो अभी भी सिखा रहे हैं । 
इसके अलावा 2 बार मेवात में प्रशासनिक तौर पर सम्मानित ,2 बार ईद मिलन समारोह में सम्मानित व अलवर मेव पंचायत द्वारा फख़्र के मेवात सम्मान से सम्मानित ।  इमारान का कहना है कि मेवात में स्टेज शो करने की ख्वाहिश है ताकि मेवात के लोग कुछ नई चीजों के बारे में जाने , जिसके लिए मेवात के सामाजिक व राजनीतिक लोगों से बात चल रही हैं।   समाजसेवी रमजान चौधरी, शैकत अली, अलताफ डीके आदि का कहना है कि जब से इमरान के सीरियल के बारे में पता चला है तो लडके उनके सीरियल को देखने के लिए पहले ही टीवी पर बेठ जाते हैं।

You cannot copy content of this page