कोच्चि : ऑइल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) के कोचीन स्थित एक जहाज में मंगलवार को विस्फोट होने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 व्यक्ति घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि आग पर काबू पा लिया गया है ।
मिडिया की खबर के अनुसार सागर भूषण नाम का इस जहाज की उम्र 46 साल हो गयी जिसे एक माह पूर्व शिपयार्ड में मरम्मत के लिए लाया गया था।
मिडिया को दिया बयान में कोच्चि के पुलिस कमिश्नर एमपी दिनेश ने बताया है कि यह विस्फोट सुबह 11 बजे हुआ। हादसे के समय जहाज में 20 लोग काम कर रहे थे। हादसे में मारे गए व जख्मी लोगों में अधिकतर मजदूर थे। मारे गए लोगों में 2 केरल के बताए जा रहे हैं।
उनके अनुसार आग की वजह से जहाज में धुआं भर गया जिससे कुछ लोगों की मौत इससे दम घुटने से हुई है। इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के स्पोक्सपर्सन ने न्यूज एजेंसी को बताया कि आग लगने के बाद दो व्यक्ति शिप में फंस गए थे, जिन्हें मौके पर पहुंची रेस्क्यु टीम ने बाहर निकाल लिया है। जख्मी हुए सभी लोगों को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
केंद्रीय रोड और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति शोक जताया है।