CBI ने किया था अनुरोध
सिवान: सिवान में पदस्थापित रहे पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या की जांच सीबीआइ कर रही है। सीबीआइ के आग्रह पर गुरुवार को सीजेएम कोर्ट ने इस मुकदमे की सुनवाई मुजफ्फरपुर स्थानांतरित कर दिया। विदित हो कि राजदेव रंजन की हत्या बीते मई में गोली मारकर कर दी गई थी। मृतक की पत्नी आशा रंजन ने इस हत्याकांड में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की संलिप्तता का आरोप लगाया है।
राजदेव हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआइ ने शहाबुद्दीन के करीबी माने जाने वाले कई संदिग्धों व आरोपियों से पूछताछ की है। मृतक पत्रकार की पत्नी ने मंत्री तेजप्रताप और शहाबुद्दीन पर भी मुकदमे के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
विदित हो कि पीडि़त पक्ष के अनुसार बाहुबली पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का सिवान में खौफ रहा है। हत्या के संदिग्ध व आरोपी शहाबुद्दीन के साथ देखे गए हैं। ऐसे में सिवान में इस मुकदमे को आरोपी पक्ष प्रभावित कर सकता है।