राफेल पर राहुल गांधी के सवाल अलोकतांत्रिक : अमित शाह

Font Size

 

नई दिल्ली। बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने संकेत दिया कि उन्होंने राफेल डील पर कांग्रेस के आरोपों से निपटने की रणनीति तैयार की है। बैठक में राफेल सौदे पर लगातार सवाल उठाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अमित शाह ने करारा हमला बोला है। अमित शाह ने राहुल गांधी की राजनीति को अलोकतांत्रिक करार दिया है। अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी लगातार राफेल सौदे पर सवाल उठा रहे है जबकि हमारी सरकार राफेल सौदे  संबंधी सभी बिंदुओं का उत्तर दे चुकी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति अलोकतांत्रिक है। 
पार्टी की संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि राफेल डील पर कांग्रेस के आरोपों से निपटने के लिए रणनीति तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि मीटिंग में अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति अलोकतांत्रिक है, इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेस द्वारा अड़चनें पैदा की गईं। 

उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि राफेल डील के मुख्य बिंदुओं के बारे में बताया जा चुका है।उन्होंने दोहराया कि आगे भी बताएंगे, लेकिन हर एक कंपोनंट को लेकर चर्चा करना कितना उचित होगा देशहित में? दिल्ली के अशोक मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित सभी बड़े नेता मौजूद थे।

You cannot copy content of this page