बिचौलिये की जाल ख़तम होने से कांग्रेस परेशान है : नरेंद्र मोदी

Font Size

कांग्रेस पार्टी ने देश का विभाजन अपने मतलब के लिए किया

देश को जिसने लूटा है उसे देश को लौटाना पडेगा 

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने देश का विभाजन अपने मतलब के लिए किया. जल्दबाजी में जानबूझ कर इस तरह बंटवारा किया गया कि आंध्रप्रदेश के साथ अन्याय किया गया. संसद आर्डर में नहीं रहने की बावजूद बंद दरवाजे के अंदर यह निरनय लिया गया और आज भी समस्या बरकरार है. यह कांग्रेस की देन है. कांग्रेस पार्टी के लोग एक परिवार का गुणगान करने में लगे रहे . 

यह आरोप पी एम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान लगाया. लोकसभा में आन्ध्र प्रदेश व तेलांगना के सांसदों द्वारा किये जा रहे हंगामे के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपना जवाब देना शुरू किया.

पीएम ने कहा : लाइव 

पीएम ने चुन चुन कर कांग्रेस पर हमला किया 

सोलर पॉवर कम कीमत पर लिया 

एल ई डी बल्ब की कीमत तब ३५० रु अब 40 रु 

देश तय करेगा कि इसमें भ्रष्टाचार किसने किया 

बैंकों में एन पी ए के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है

ये एन पी ए कांग्रेस का पाप है

कांग्रेस ने एन पी ए का आंकड़ा भी गलत दिया 

कांग्रेस ने केवल 26 प्रतिशत बताया था जबकि यह 86 प्रतिशत था 

देश के गरीब का पैसा कांग्रेस सरकार लुटाती रही 

कांग्रेस ने विचौलिये को फायदा पहुंचाने के लिए यह किया 

लगातर बैंकों पर दबाव बना कर कर्ज दिलवाते रहे और उसकी वसूली नहीं की 

18 लाख से ५२ लाख करोड़ का कर्ज एन पी ए हो गया 

 आज हमारी सरकार उसका ब्याज भुगत रही है 

बैंक राजनेता और अधिकारी मिला कर देश का पैसा लूटते रहे 

माध्यम वर्ग का सबसे अहम भूमिका है 

माध्यम वर्ग आज व्यवस्था में सुधार चाहता है 

माध्यम वर्ग के लोगों को टैक्स में रहत दी 

सरकार के काम काज को सुधरता देखना चाहते हैं 

कांग्रेस ने विधवा पेंशन में भी घपला किया ,

बिचौलिये की जाल ख़तम होने का दर्द कांग्रेस को है ,

रोजगार केवल उनका गया है जो देश को लूटते थे 

रोजगार केवल विचोलिये के गए हैं 

आज ईमानदारी से काम हो रहे हैं 

हमने पैसे बचाए और सरकारी पैसे का दुरूपयोग रोका 

विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन और अन्य  मद में भी बड़े घपले थे 

18 हजार गाँव तक बिजली के खम्भे भी नहीं थे 

हम दूरगामी परिणाम वाली योजना बनाते हैं 

कांग्रेस सोचती थी कि मोदी आ गया तो आधार को समाप्त कर देगा 

लेकिन हमने उसे और वैज्ञानिक तरीके से लागू किया 

देश को जिसने लूटा है उसे देश को लौटाना पडेगा 

कांग्रेस ने देश का विभाजन किया 

पीएम मोदी हंगामे के बीच ही कहा कि विपक्ष ने भारत मांं के भी दो टुकड़े कर दिए है

आपके जहर की कीमत देश चुका रहा है

चुनाव के लिए कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश का विभाजन कर दिया

मोदी ने कहा विरोध के लिए विरोध करना उचित नहीं है

देश के इतिहास को भुलाकर केवल एक ही परिवार तक राजनीति को सीमित करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है

लिच्छवी साम्राज्य के समय से ही लोकतंत्र है

मोदी ने कहा कि हमें लोकतंत्र का पाठ नहीं पढ़ाए

मेरी आवाज दबाने की कोशिश नाकाम होगी

कांग्रेस के नेता नेहरु को लोकतंत्र का जनक बताते हैं 

कांग्रेस के नेताओं को यह नहीं पता कि भारत में हजारो साल से लोकतंत्र की परम्परा है 

इस देश के लोकतंत्र को कांग्रस ने पनपने नहीं दिया 

राजीव गांधी ने आँध्रप्रदेश के एन टी रामा राव की उपेक्षा की 

पंजाब में अकाली दल के नेता प्रकास सिंह बदल के साथ अन्याय किया  

कांग्रेस के कार्य करने के तरीके अपनों को फायदा पहुँचाने वाले थे 

हाई वे के निर्माण की गति बेहद धीमी थी 

पीछली सरकार में शहरी आवास योजना कहाँ थी 

आज ४३२० शहरों में आवास योजना लागू किया 

तीन साल में २२ हजार मेगावट से अधिक renewable एनर्जी की व्यवस्था की 

मल्लिकार्जुन खड्गे ने केवल कर्णाटक और रेल की चर्चा की 

उनका भाषण केवल कांग्रेस के एक परिवार को खुश करने के लिए हुआ 

कर्णाटक के फायदे के लिए रेल परियोजना अटल बिहारी वाजपेयी ने स्वीकृत किया था 

हमने खड्गे के क्षेत्र में भी देश का काम समझ कर काम करवाया 

चुनाव को ध्यान में रखते हुए केवाल शिलान्यास करते हैं 

इनकी मंशा काम करने की नहीं रहती है 

खड्गे यह भूल गए कि कर्णाटक में बहुत पुराने समय से ही लोकतंत्र की व्यवस्था थी 

सबसे लम्बी सुरंग . सबसे लंबा गैस पाइप लाइन , १०४  selelite भी इसी सरकार के जमाने में किया गया 

हमने लाल किला से पिछली सभी सरकारों के योगदान को स्वीकारा 

लेकिन कांग्रेस ने कभी भी एक भी भाषण में भी दूसरी पार्टियों की सरकारों का जिक्र नहीं किया 

हमने गुजरात में भी पीछली कांग्रेस सरकार के काम की चर्चा की थी 

रेल तेज गति से बढ़ रही है 

विकास तेजी से हो रहा 

 बंद पड़े फ़र्टिलाइज़र खोले जा रहे हैं 

रोजगार के मामले में चार राज्य सरकारों ने दावा किया है वहां एक करोड़ लोगों को राजगार मिला है 

कांग्रेस इसे भी मानेगी या नहीं ? 

मैं उन सरकारों की चर्चा कर रहा हूँ जो कांग्रेस की हैं 

कांग्रेस देश को गुमराह करने की कोशिश कर रही है 

ऐसे करने से कांग्रेस के नेताओं को बचना चाहिए 

इन्फोरमल में 90 प्रतिशत जबकि फॉर्मल में 10 प्रतिशत नौकरी है 

मैं इनफॉर्मल को भी इसमें लाने की कोशिश कर रहा हूँ 

आज युवा अपना स्टार्ट अप शुरू करना चाहता है 

युवा नौकरी नहीं बल्कि अपना रोजगार स्थापित करना चाहता है 

पीएम मुद्रा लोन 10 करोड़ लोगों की स्वीकृति हुयी है 

लोन  देने में विना कोई गारंटी के देने की व्यवस्था है 

तीन करोड़ ऐसे लोग है जो पहली बार रोजगार करने के लिए लोन ले रहे हैं 

पटेल पहले पीएम होते तो पूरा कश्मीर हमारा होता

मोदी ने सदन को बताया कि बंगाल,कर्नाटक ,उड़ीसा और केरल में 1 करोड़ रोजगार दिए

राहुल ने कैबिनेट का फैसला ही फाड़ दिया था

 

पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि : 

कांग्रेस 80 के दशक में २१ वीं सदी के सपने दिखाती थी 

आप 80 मने २१ के गीत गाते थे 

आब हम २०२२ तक किसानों की आय दोगुना करने की बात करते हैं तो कांग्रेस को दर्द हो रहा है 

किसान की लागत को कम करने के कदम उठाये गए हैं 

बांस की खेती को प्रोत्साहित करने की व्यवस्था की 

कांग्रस ने इसे प्रतिबंधित क्र दिया था 

आन्ध्र प्रदेश व तेलंगाना के सांसद लगातार नारे बाजी कर रहे हैं.

दूसरी तरफ कांग्रेस पार्ट्री के नेताओं ने भी पीएम के भाषण के दौरान यह कह कर बाधा डालने की कोशिश की मल्लिकार्जुन खड्गे के भाषण के दौरान भी शोरगुल हो रहा था.

You cannot copy content of this page