सीबीआई भी मुरीद है 8 वीं फेल त्रिशनित अरोड़ा का !

Font Size

करोड़ों का मालिक है त्रिशनित अरोड़ा 

नई दिल्ली :  दुनिया के अन्य देशों के अलावा भारत को जानलेवा ऑनलाइन ब्लू व्हेल गेम ने परेशान क्र दिया है.  सरकार इस बात की खोज में जुटी है कि  ये गेम लोगों तक कैसे पहुंच रहा है. इसके लिए आई टी एक्सपर्ट और हैकर्स की मदद ली जा रही है. इनमें से एक ऐसे ही एथिकल हैकर्स हैं त्रिशनित अरोड़ा जो सरकार की जांच एजेंसी को यह जानने में मदद कर रहे हैं.

कौन है त्रिशनित अरोड़ा ?

आपको यह जान कर आश्चर्य होगा कि त्रिशनित अरोड़ा 8 वीं क्लास में फेल हो गया था जिसके कारण वह अपने अभिभावकों की नजरों में नाकामयाब बच्चा घोषित हो गया था. लेकिन आज वही युवक टीएसी सिक्युरिटी नाम की एक प्रमुख  साइबर सिक्युरिटी कंपनी का मालिक है जो करोड़ों की कमाई कर रही है। पढ़ाई में पिछड़ने का कारन था इसका शौक जिसे इसने अपने बिजनेस का रूप दे दिया. इसी शौक ने आज उसे इस मुकाम तक पहुंचा दिया है।

क्या है त्रिशनित का काम ?

 

– त्रिशनित अरोड़ा की उम्र मात्र 23 साल है.

– त्रिशनित लुधियाना का निवासी है और बचपन से ही पढ़ाई में कम जबकि कंप्यूटर में ज्यादा दिलचस्पी थी.

– त्रिशनित दिनभर कंप्यूटर में हैकिंग का काम सीखता था. इसके कारण वह पढ़ाई से दूर रहने लगा था और  8 वीं क्लास में फेल हो गया था .

–  और  8वीं के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन आगे चल कर उन्होंने 12th  की परीक्षा दी .

 

– आज वह एक एथिकल हैकर है जिसमें नेटवर्क या सिस्टम इन्फ्रास्ट्रक्चर की सिक्युरिटी इवैल्युएट की जाती है.

– इनकी निगरानी सर्टिफाइड हैकर्स करते हैं, जिससे कि किसी नेटवर्क या सिस्टम इन्फ्रास्ट्रक्चर की सिक्युरिटी कॉन्फिडेन्शियल ही रहे.

 

कौन कौन है त्रिशनित का ग्राहक ?

 

–  लगभग 21 वर्ष की उम्र में – त्रिशनित अरोड़ा ने टीएसी सिक्युरिटी नाम की साइबर सिक्युरिटी कंपनी बनाई.

– त्रिशनित आज रिलायंस, सीबीआई, पंजाब पुलिस, गुजरात पुलिस, अमूल और एवन साइकिल जैसी कंपनियों को साइबर सिक्यूरिटी से जुड़ी सेवा दे रहे हैं.

-रालसन टायर, एयरटेल , सोनालिका, एन पी सी आई  एवं एवन साइट्स जैसी कमापनियाँ भी इनकी क्लाइंट हैं .

– उसने अपने अनुभव के आधार पर ‘हैकिंग टॉक विद त्रिशनित अरोड़ा’ ‘दि हैकिंग एरा’ और ‘हैकिंग विद स्मार्टफोन्स’ जैसी तीन किताबें भी लिखी हैं .

 

दुबई-यूके में है वर्चुअल ऑफिस :

 

– – त्रिशनित अरोड़ा की कंपनी का दुबई और यूके में वर्चुअल ऑफिस है. करीब 40% क्लाइंट्स इन्हीं ऑफिसेस से डील करते हैं.

– मीडिया की ख़बरों के अनुसार  त्रिशनित की कंपनी  के पास आज 50 फॉर्च्यून और 500 कंपनियां क्लाइंट हैं. इससे उनकी कंपनी को करोड़ों का टर्नओवर होता है.

– – त्रिशनित को सेल्फ स्टडी और पिता के साथ एक्स्पेरिमेंटिंग से तैयार हुए, यूट्यूब के वीडियो से भी हेल्प मिली.

– – त्रिशनित ने नॉर्थ इंडिया की पहली साइबर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम सेटअप किया.

 

पुरस्कार तथा सम्मान : 

– पंजाब के मुख्यमन्त्री, प्रकाश सिंह बादल ने अरोड़ा को 65 वें गणतंत्र दिवस (पंजाब सरकार, भारत) पर एक ‘स्टेट अवार्ड’ दिया था .

-2015 में PCHB द्वारा पंजाबी आइकॉन पुरस्कार मिला.

-आकाश अम्बानी, विजय शेखर शर्मा, रणवीर सिंह, प्रभास और अन्य लोगों के साथ 2017 में GQ  मैगजीन द्वारा 50 सबसे प्रभावशाली युवा भारतीयो की सूची में शामिल.

-2013 में, अरोड़ा ने गुजरात के बिजनेस रिलेशन्स सम्मेलन में यशवंत सिन्हा, भारत के पूर्व वित्त मन्त्री के साथ मंच साझा किया था .

 

फोटो : यू ट्यूब 

You cannot copy content of this page