Font Size
: केंद्र सरकार का बजट एक ढकौसला, किसान विरोधी: आफताब अहमद
यूनुस अलवी
मेवात : हरियाणा वक्फ बोर्ड के चैयरमेन व पुन्हाना विधायक रहीश खान ने केंद्रीय बजट को विकास व गरीबों के प्रति समर्पित बजट बताया है। वहीं कांग्रेस के पूर्व परिवहन मंत्री एंव प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष आफताब अहमद ने बजट को ढकोसला करार दिया है।
विधायक रहीस खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गौरवशाली नेतृत्व में केंद्रीय वित्तीय मंत्री अरूण जेटली द्वारा पेश किये गये बजट में ग्रामीण क्षेत्रों, देश के अन्नदाता, किसान, युवाओं व स्वास्थ्य पर जोर दिया गया है, जिसकी देश को बेहद ज्यादा जरूरत थी। बजट गरीब मजदूर व आम आदमी के लिये एक सौगात लेकर आया है। इस बजट से देश में विकास की रफ्तार को और तेजी मिलेगी। करीब 15 लाख करोड रुपये का विशेष आवंटन किसानों को किया जाना एक ऐतिहासिक कदम है। खरीफ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को ढेड गुणा ज्यादा बढाना किसानों की माली हालत को अच्छा करने की दिशा में सराहनीय प्रयास है।
वहीं पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुऐ कहा कि बजट में पहली बार देखा गया जिसमें किसान और जनता के साथ झूंठ बोलकर वाहवाई लूटने का प्रयास किया गया है। आफताब का कहना है कि ऐसी कौन सी फसल है जिसका समर्थन मुल्य का डेढ गुणा सरकार दे रही है। आज भी गेहंू के एक क्विंटल पर सरकार का 1800 रूपये खर्च आ रहा है जबकि सरकार ने समर्थन मुल्य 1735 कर रखा है। बजट में किसान, मजदूर, व्यापारी को कोई राहत नहीं दी गई है। उनका कहना है कि सरकार तेल, गैस और गरीब लोगों द्वारा रोजमर्रा इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं को सस्ता करना चाहिए था। उन्होने इस बजट को एक ढकौसला करार दिया है।