अरुण जेटली ने बजट में लोगों को क्या सौगात दी ?

Font Size

-वडोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। 
-शिक्षा को लेकर बड़ा काम करेगी सरकार, बच्चों को स्कूल तक पहुंचाया जाना बड़ा लक्ष्य। प्री-नर्सरी से 12वीं तक के लिए अब एक ही पॉलिसी। आदिवासियों के लिए एकलव्य स्कूल खोले जांएगे। 
-फूड प्रॉसेसिंग सेक्टर के लिए 1400 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा।
– कृषि उत्पादों के निर्यात को 100 अरब डॉलर के स्तर तक पहुंचाने का लक्ष्य। 
– खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के लिए आवंटन राशि को दोगुना किया गया।
-51 लाख नए मकान बनाए जाएंगे। 2022 तक हर गरीब को घर देंगे।
-2 करोड़ और शौचालय बनाए जाएंगे। 
-स्वच्छ भारत मिशन के तहत 6 करोड़ शौचालय बन चुके हैं।
– प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की शुरुआत। 16,000 करोड़ रुपये की लागत से 4 करोड़ परिवारों तक पहुंचाई जाएगी बिजली।
– उज्ज्वला योजना के तहत 5 करोड़ का लक्ष्य था। अब इसका लक्ष्य 8 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन देना है।
– कृषि क्रेडिट के लिए 11 लाख करोड़ रुपये का आवंटन होगा।
– दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को खत्म करने के लिए विशेष योजना लॉन्च की जाएगी। इसमें हरियाणा, पंजाब और यूपी की सरकारों का भी सहयोग लिया जाएगा।
– कृषि बाजार के विकास के लिए 2,000 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया जाएगा।
– मछुआरों और पशुपालकों को भी किसानों की तर्ज पर दिए जाएंगे क्रेडिट कार्ड।
-आलू, टमाटर और प्याज के लिए ऑपरेशन ग्रीन का ऐलान। 
-42 मेगा फूड पार्क बनाए जाएंगे। 
-किसान के्रडिट कार्ड पशुपालकों को भी मिलेगा। 
-आलू, टमाटर और प्याज के लिए 50 करोड़ रुपये देंगे। 
-बांस को वन क्षेत्र से अलग किया।
-सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा। अब तक कुछ ही फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्म मिलता था।
-चुनावी साल में किसानों को लेकर जेटली ने किया बड़ा ऐलान।
-हमारे 86 फीसदी से अधिक किसान लघु एवं सीमांत किसान हैं। उनके लिए ग्रामीण कृषि बाजारों का विकास किया जाएगा।
-किसी उत्पाद की कीमत एमएसपी से कम होने पर यह जरूरी है कि सरकार उनकी फसल को खरीदे। सरकार इसके लिए व्यवस्था करेगी।
-राज्य सरकारों के साथ मिलकर शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए संसाधनों के विकास के लिए काम करेंगे।
-हमारे दल के घोषणा पत्र में यह संकल्प है कि कृषि को लाभकारी बनाने के लिए किसानों को उनकी लागत से कम से कम डेढ़ गुना लाभ मिले। हम इसके प्रति संवेदनशील हैं।
-हमारी इकॉनमी 8 पर्सेंट की ग्रोथ की ओर बढ़ रही है। 2018-19 के दूसरे हाफ में इकॉनमी की ग्रोथ 7.2 से 7.5 पर्सेंट तक रहेगी।
-ग्रुप-सी और डी की नौकरियों में इंटरव्यू की व्यवस्था को खत्म करने का बड़ा कदम हमने उठाया है। 
-3,000 से ज्यादा जनऔषधि केंद्रों से सस्ती दवाएं मिल रही हैं। उज्ज्वला योजना से गरीबों को मिल रहे एलपीजी सिलिंडर।
-हमारी सरकार विशेषतौर पर गरीब और मिडल क्लास के लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रही है।
-हमारी सरकार ने न्यूनतम शासन और अधिकतम सुशासन की अवधारणा पर बल दिया है।
-जीएसटी लागू होने के बाद से अप्रत्यक्ष कर की व्यवस्था दुरुस्त हुई है। नोटबंदी के चलते कैश करंसी का सर्कुलेशन कम हुआ है।
-जीएसटी लागू होने के बाद से अप्रत्यक्ष कर की व्यवस्था दुरुस्त हुई है। नोटबंदी के चलते कैश करंसी का सर्कुलेशन कम हुआ है।
-हमने कई मौलिक सुधार किए हैं, जिसके चलते अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हुआ है। 
-हम 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे। हमारा फोकस गांवों के विकास पर होगा। 
-इस साल हमारा बजट खासतौर पर ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर जोर देना है। 
-जीएसटी को आसान बनाने की कोशिश की जा रही है। अप्रत्यक्ष कर में बढ़ोतरी हुई है। अर्थव्यवस्था पटरी पर है। आईएमएफ ने हमारी तारीफ की है। 
-वित्त मंत्री अरुण जेटली पहली बार हिंदी में बजट भाषण दे रहे है। 
-पहली बार हिंदी में बजट भाषण हो रहा है।
-श्रद्धांजलि के बाद जेटली का बजट भाषण शुरू होगा।
-बीजेपी के सांसद चिंतामणि के निधन पर संसद में श्रद्धांजलि।
-लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।
-इनकम टैक्स के एक्ट 80 सी के तहत टैक्स बचाने की सीमा 2 लाख रुपये तक बढ़ाई जा सकती है।
-कुछ ही देर बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट भाषण देंगे।
-कैबिनेट मीटिंग में बजट को मंजूरी मिल गई है।
-हिंदी में बजट भाषण देंगे अरुण जेटली, अब तक अंग्रेजी में भाषण देते आए हैं।
-बजट से पहले बीजेपी के लिए बुरी खबर, राजस्थान उपचुनाव में दो लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को भारी बढ़त।
-पीएम मोदी बोले, सपने पूरे होने वाला बजट देंगे। 
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे। 
-शाम चार बजे अरुण जेटली करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।
-कुछ ही देर में संसद भवन पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 
-बजट पेश होने में सिर्फ एक घंटा बाकी, सुबह 10.15 बजे कैबिनेट की मीटिंग होगी। 
-वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट पेश करने के लिए संसद पहुंच चुके है।
-इस साल बजट की 2500 कॉपियां छपी है।
-कुछ ही देर में संसद पहुंचेंगे वित्त मंत्री अरुण जेटली। 
-बजट की कॉपियां संसद पहुंची। 
-वित्त मंत्रालय से निकल चुके हैं जेटली, कुछ ही देर में संसद पहुंचेंगे। 
-वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने अच्छे बजट के संकेत दिए है। बजट आने से पहले शुक्ल ने कहा कि यह एक अच्छा बजट होगा और यह आम लोगों के लिए लाभकारी बजट होगा। 
-बजट से पहले सेंसेक्स ने लगाया शतक, 36,100 अंकों के पार, निफ्टी 11,000 के आकंड़े पर कायम।
-घर से रवाना होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली वित्त मंत्रालय पहुंचे।
-वित्त मंत्री अरुण जेटली अपने घर से नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय के लिए निकलें।
– वित्त मंत्री अरुण जेटली आज सुबह 11 बजे संसद में 2018-19 का बजट पेश करेंगे। 
-वित्त मंत्री अरुण जेटली आज बजट पेश करेंगे। जीएसटी लागू होने के बाद पेश होनेवाला यह पहला बजट है। एक्साइज और सर्विस टैक्स पर इस बार बजट में माथापच्ची नहीं होगी। यही कारण है कि किस चीज की कीमत बढ़ेगी और किसकी घटेगी, यह रोमांच इस बजट में देखने को नहीं मिलेगा।

You cannot copy content of this page