Font Size
आप नेता का आरोप : डेलीवेजेज से भी कम सैलरी में काम करने को मजबूर हैं आशा वर्कर
भाजपा सरकार का “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” का नारा बेमानी
आम आदमी पार्टी आशा वर्करों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेगी
गुरूग्राम: 30 जनवरी : आम आदमी पार्टी जिला गुरुग्राम के अध्यक्ष सूर्य देव यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने चंडीगढ़ में बयान जारी करते हुए कहा कि हरियाणा में आशा वर्कर आम जनता के स्वास्थ्य सेवाओं का ख्याल रखने वाली आज इस कड़ाके की सर्दी में अपने हक अधिकारों की लड़ाई के लिये प्रदर्शन करने को मजबूर है।
भाजपा सरकार “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” का नारा देती है मगर हकीकत यह है कि यहां तो ये मां, बहन ,बेटियों को अपनी सैलरी एवं अन्य मांगों को लेकर कड़ाके की ठंड में सड़कों पर आने के लिए मजबूर कर रही है।
खट्टर सरकार बेशर्म हो चुकी है। इनको कोई फर्क नहीं पड़ता। आशा वर्कर का वेतन एक डेली वेज पर काम करने वाले मजदूर से भी कम है इसलिये इन्हें कठिनाई से अपना जीवन यापन करना पडता है। जबकि समाज में इनकी जिम्मेवारी बहुत बड़ी है। आम आदमी पार्टी आशा वर्करों की सभी मांगों को जायज बताकर खट्टर सरकार से पूरा करने की मांग करती है। अगर खट्टर सरकार आशा वर्करों की मांग पूरा नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी आशा वर्करों के हक और अधिकार के लिए बड़ा आंदोलन करने के लिए सड़कों पर उतरेगी।
वहीं जयहिन्द ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पूण्य तिथि पर याद करते हुए कहा कि बापू जी के सपनो के भारत को इन भ्रष्ट सरकारों ने खत्म करना चाहा है। आम आदमी पार्टी शहीदों के सपनों के भारत को बनाने के लिए काम कर रही है।