Font Size
: हाल ही में गांव के स्कूल में निजि खर्चे से स्टेज भी बनवाया था
यूनुस अलवी
मेवात : पंजाब एंव हाई कोर्ट के ऐडवोकेट मोहम्मद अरसद खान सुलेला गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अपने निति कोष से लाईब्रेरी खोलने की घोषणा की है। वहीं उन्होने गणतंत्र दिवस के मौके पर गांव के स्कूल में अपने निजि कोष से बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एक स्टेज का निमार्ण कराया।
ऐडवोकेट अरसद हुसैन ने कहा कि उन्होंने भी गांव के ही सरकारी स्कूल से पढ़ाई की शुरूआत थी। उसके बाद उसने अलीगढ़ व इंगलेड़ में शिक्षा ग्रहण कर आज हाई कोर्ट तक पहुंचे हैं। उनको मालूम है कि सरकारी स्कूलो में लाईब्रेरी आदि की सुविधाऐ नहीं है। इसलिए उन्होने गांव सुलेला के सरकारी स्कूल में अपने निजि कोष ये एक लाईब्रेरी खोलने की शुरूआत की है। वह हर साल गणतंत्र दिवस के मौके मेवात के एक स्कूल में लाईब्रेरी खोलने का काम करेगा। उन्होने कहा कि उनकी वकालत मेवात के लोगों से ही चलती है इस लिए वह अपनी नेक कमाई में से कुछ हिस्सा स्कूलो में खर्च करने का मन बनाया है। जिसे वह आगे भी जारी रखेगा। उन्होने बताया कि इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर उसने गांव के स्कूल में एक स्टेट का निर्माण कराया था।
गांव के स्कूल में आयेाजित सम्मान समारोह में ऐडवोकेट अरशद खान ने बच्चो को कहा कि वो शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी रूची रखे और अपने माता-पिता सहित अपने क्षेत्र का नाम रौशन करने के लिए कड़ी मेहनत करें। अरसद हुसैन ने कहा कि उन्होंने मेवात के लोगों की भलाई के लिए हाई कोर्ट में समाज से जुड़े काफी केस लड़े हैं जिनमें बूजुर्गो की दुआओं के साथ उन्हें जीत हासिल हुई हैं। वह आगे भी मेवात की जनता के हकों की लडाई जारी रखेता। इस अवसर पर मुख्याध्यापक अब्बास ,सरपंच अख्तर,पूर्व सरपंच लियाकत अली सहित काफी गणमान्य लोग मोजूद थे।